तहबरपुर आज़मढ़: सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा

तहबरपुर 11 जनवरी। 2024
ब्लॉक तहबरपुर अंतर्गत ग्राम बीबीपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को श्रमिकों को पीएम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, योजना, बेरोजगारों के लिए स्वराज रोजगार योजना, उज्जवला गैस, *पेयजल, स्वास्थ्य की गारंटी के तहत आयुष्मान कार्ड, आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर ड्रोन के जरिये खेतों में दवाओं के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद संत रंजन द्वारा कम्बल भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान रीना राय एवं प्रधान प्रतिनिधि विवेक राय, मनोज राय अधिवक्ता, मनोज सिंह सप्लाई इंस्पेक्टर, लव कुमार राय लेखपाल, मनोज कुमार श्रीवास्तव एडीओ पंचायत, अतुल कुमार सत्संगी एडिओ कोऑपरेटिव, पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव आदि बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरूषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर सोनकर ने किया।
इसी क्रम में में स्थानिय
ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुुटिया के श्री बुढऊदेव जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में बृहसपतिवार को कैंप लगाकर समाज के अंतिम व्यक्तित्व एवं सरकार की प्रमुख ज्ञान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने जाने की उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा को सही दिशा दिखाने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया था और सरस्वती पूजन किया गया । ग्राम प्रधान राकेश कुमार उपाध्याय एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष सिंह आए हुए मुख्य अतिथियों को माला फूल वस्त्र भेंट किय के तहत मोदी गारंटी वहां अपने ठीक समय से गांव में पहुंची और टीवी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री का संदेश सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा इनस्टॉल लगाया गया था जहां ग्रामीण जाकर जानकारी एवं अपनी सरकारी योजनाओं से वंचित लोग अपना अपना प्रार्थना पत्र दिया और उसके साथ-साथ भारत बनाने की शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर सोनकर वह एडियो पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाप्त हुआ।
इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष पंकज राय ,एडियो आईएसबी दुर्गा राय, मनोज कुमार यादव ,राकेश सिंह ,अतुल राय, जय कुमार यादव, प्रधान दिनेश यादव ,प्रधान लालचंद यादव,कृषि विभाग से अशोक, प्रमोद उपाध्याय, प्रधान वंश गोपाल अजय राय , प्रधानाचार्य श्री रविंद्र नाथ यादव, प्रबंधक लव कुमार राय ,प्रधान अध्यापक रमाकांत यादव ,लेखपाल अरुण यादव ,सचिव प्रवीण कुमार मधुसूदन ,सचिव दुर्ग विजय यादव ,सचिव हेमंत कुमार, सचिव संजय कुमार, अधिकारी गण एवं क्षेत्रीय संभ्रांत लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਐਸਬੀਐਸ ਕਾਲਜ ਆਫ ਨਰਸਿੰਗ ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਲੋਹੜੀ ਕਾ ਤਿਉਹਾਰ

Sat Jan 13 , 2024
ਐਸਬੀਐਸ ਕਾਲਜ ਆਫ ਨਰਸਿੰਗ ਫਿਰੋਜਪੁਰ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਲੋਹੜੀ ਕਾ ਤਿਉਹਾਰ। ਫਿਰੋਜਪੁਰ 13 ਜਨਵਰੀ {ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜਿਲਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ}= ਐੱਸ. ਬੀ. ਐੱਸ ਕਾਲਜ ਆਫ ਨਰਸਿੰਗ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਵਿਖੇ ਲੋਹੜੀ ਦਾ ਤਿਉਹਾਰ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ਼੍ਰੀ ਧਰਮਪਾਲ ਬਾਂਸਲ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਐੱਸ. ਬੀ. ਐੱਸ ਕਾਲਜ ਆਫ ਨਰਸਿੰਗ ਅਤੇ ਹਾਰਮਨੀ ਆਯੂਰਵੈਦਿਕ ਕਾਲਜ ਵੱਲੋ ਸਾਰਿਆ […]

You May Like

advertisement