G-20 सम्मेलन 2023 के मध्य नजर दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध

G-20 सम्मेलन 2023 के मध्य नजर दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध

फिरोजपुर
दिनांक 04.09.2023 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

श्री दीपक कुमार मुख्य जन संपर्क अधिकारी की ओर से सूचित किया जाता है कि जी-20 सम्‍मेलन, 2023 के मद्देनजर दिल्‍ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्‍थाई प्रतिबंध
जी-20 सम्‍मेलन के दौरान सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर दिल्‍ली क्षेत्र अर्थात् नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जं0, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला में सभी प्रकार की पार्सल आवाजाही पर 8 से 10 सितम्‍बर, 2023 तक प्रतिबंध लगाया गया है । इस दौरान, पार्सल गोदाम और प्‍लेटफॉर्म पार्सल पैकेजों से पूरी तरह मुक्‍त रहेंगे । उक्‍त सभी स्‍टेशनों पर लीज्‍ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी सहित सभी इनवार्ड और आउटवार्ड दोनों तरह का पार्सल यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
तथापि निजी सामान को यात्री कोच में ले जाने की अनुमति होगी, जबकि पंजीकृत समाचार-पत्र और पत्रिकाओं को सभी वाणिज्‍यिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ले जाने की अनुमति होगी ।
यह प्रतिबंध दिल्‍ली क्षेत्र अर्थात् नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जं0, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से/पर प्रस्‍थान करने वाली/यात्रा समाप्‍त करने वाली रेलगाड़ियों के लीज्‍ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी पर लागू होगा और उन रेलगाड़ियों पर भी लागू होगा जो अन्‍य मण्‍डलों/जोनों से यात्रा प्रारंभ कर रही हैं और दिल्‍ली क्षेत्र में सामान की लोडिंग/अनलोडिंग के लिए ठहरती हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन 6 सितंबर को अमृतवेला प्रभात सोसायटी की ओर से निकाली जाएगी प्रभात फेरी

Mon Sep 4 , 2023
श्री कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन 6 सितंबर को अमृतवेला प्रभात सोसायटी की ओर से निकाली जाएगी प्रभात फेरी फ़िरोज़पुर 04 सितम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में फिरोजपुर शहर की धार्मिक संस्था अमृतवेला प्रभात सोसायटी जन्माष्टमी वाले दिन 6 सितम्बर को सुबह 6 बजें मन्दिर […]

You May Like

Breaking News

advertisement