सोमवार से कला कीर्ति भवन में लगेगा दस दिवसीय गांधी शिल्प मेला, देशभर से 100 शिल्पकार लगाएंगे प्रदर्शनी

सोमवार से कला कीर्ति भवन में लगेगा दस दिवसीय गांधी शिल्प मेला, देशभर से 100 शिल्पकार लगाएंगे प्रदर्शनी।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से कला कीर्ति भवन में लगेगी हस्तशिल्प प्रदर्शनी।

कुरुक्षेत्र : हस्त शिल्प विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र, सुड़िया कुंआ, गोरखपुर के सहयोग से हरियाणा कला परिषद द्वारा कला कीर्ति भवन के प्रांगण में 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का 26 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समूचे भारत से 100 शिल्पकार अपनी कृतियों की प्रदर्शनी लगाएंगे। वर्ष 2021 में कला कीर्ति भवन में लगाए गए गांधी शिल्प बाजार की सफलता को ध्यान में रखते हुए वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष भी हस्तशिल्प मेला हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसके चलते कला कीर्ति भवन में मेले की तैयारियां प्रारम्भ हो गई। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने दी। उन्होंने बताया कि दस दिवसीय शिल्प मेले में देशभर से शिल्पकार पहुंचकर अपने-अपने प्रदेश के शिल्पों की प्रदर्शनी लगाते हुए बिक्री करेंगे। गांधी शिल्प बाजार में जहां एक ओर जयपुर के दाबू प्रिंट, चित्रकूट के खिलौने, कलकत्ता के फलावर, फिरोजाबाद का ग्लास, भागलपुर का सिल्क की प्रदर्शनी लोगों की खरीद के लिए लगाई जाएगी वही बनारस की साड़ियों की दुकानों के साथ साथ आसाम के केन बेम्बों, गुजरात का हैंडी क्राफट, हरियाणा का टेराकोटा, आगरा का लैदर भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। हरियाणा कला परिषद के मीडिया प्रभारी एवं गांधी शिल्प बाजार के नोडल अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान पर्यटकों के मनोरंजन के लिए भी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे। जिसमें उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सौजन्य से राजस्थान की कच्ची घोड़ी, बहरुपिये तथा स्टिक वाकर लोगों के मनोरंजन के लिए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इतना ही नहीं हरिया़णा कला परिषद द्वारा देश के विभिन्न चित्रकारों द्वारा तैयार चित्रों की चित्रकला प्रदर्शनी भी कला कीर्ति भवन के परिसर में लगाई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संकट में शुद्ध मन से प्रभु को याद करने से प्रभु अवश्य संकट का हरण करते है : महंत सर्वेश्वरी गिरि

Thu Feb 23 , 2023
संकट में शुद्ध मन से प्रभु को याद करने से प्रभु अवश्य संकट का हरण करते है : महंत सर्वेश्वरी गिरि। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्री गोविंदानंद आश्रम में नवरात्रों के उपलक्ष्य में बैठकों का दौर शुरू।आश्रम में जरूरतमंद कन्याओं का रखा जाता है पूरा […]

You May Like

Breaking News

advertisement