Uncategorized

थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना सफल अनावरण किया गया। कब्जे से चोरी किये हुये जेवर व गहनो (शतप्रतिशत) बरामदगी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : वादिनी श्रीमती मंजू पुत्री स्व0 हरीश बाबू नि0 म0नं0 289 अशोक विहार थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ने सूचना दी कि मेरे मकान से किरायेदारो द्वारा सोने के जेवरात/गहने चोरी कर लिये गये। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 157/25 धारा 305(a) बीएनएस पंजीकृत करते हुए उक्त अभियोग की माल बरामदगी एंव अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था।
थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मयंक कुमार पुत्र राधाकृष्ण उर्फ बब्लू निवासी ग्राम मियाऊ थाना अलापुर जिला बदांयू हाल पता मोहल्ला अशोक विहार संजयनगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली को डमरू चौराहे पर खोखे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर सौ फुटा रोड सरकारी उद्यान से उक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी किया हुआ शतप्रतिशत माल क्रमशः दो चूडी, तीन अंगूठी लेडीज, दो अंगूठी जेन्टस, दो मंगलसूत्र जिसमें 3 व 5 लाकेट पडे हैं, एक टीका, दो जोडी कान की बाली छोटी, एक जोडी कान की बाली बडी, दो चैन गले की, एक ओम, एक सिक्का, एक दाना जिसमें धागा पडा है बरामद किये गये। सभी आभूषण पीली धातू के 8 तौले वजन कीमत करीब 6 लाख रुपये के सामान सहित अभियुक्त मयंक कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये माल बरामद किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक बिरेन्द्र सिंह, उ0नि0 ब्रहमपाल सिंह ,उ0नि0 यू0टी अंकित कुमार ,कां0 नरेन्द्र थाना इज्जतनगर, जनपद बरेली ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button