Uncategorized
सीता की रसोई समिति द्वारा विशाल कपड़े वितरण शिविर का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीता की रसोई समिति द्वारा एक विशाल कपड़े वितरण शिविर आज चौपला स्थित टेलीफोन एक्सचन्जे के सामने लगाया गया l यह जनकारी सीता की रसोई के सेवा दार अनुराग मेहरोत्रा जी ने दी l आज के शिविर का उद्घाटन आशा दीदी जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर विजय बाटला, प्रभात जी, सौरभ ढींगरा, अमित गुप्ता, नरेश भाटिया, नरेश जी, नवीन ढींगरा, प्रतिभा जी आदि सेवादार उपस्थित रहे ल सब सेवादारों नै बड़े मन से सेवा कार्य में भाग लिया 18000 के लगभग कपड़ा वितरण किया गया सुबह 8:00 बजे से ही सेवादार तैयारी करने में लग गए थे।
इस अवसर पर सीता की रसोई समिति द्वारा 101 साड़ी बदायूँ रोड पर व्राधा आश्रम मे दी गई ।