देवी दर्शन सेवा सोसाईटी की ओर से 6वीं बस यात्रा नयना देवी दरबार हुई रवाना

देवी दर्शन सेवा सोसाईटी की ओर से 6वीं बस यात्रा नयना देवी दरबार हुई रवाना

श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंत्तपुर्णी दरबार, शिवबाड़ी, बगलामुखी मंदिरों के करवाए जाऐंगे दर्शन

फिरोजपुर, 29 अक्तूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

आधुनिकता की दौड़ में धर्म एवं धार्मिक स्थलों से टूट रहे परिवारों को जोडऩे के उद्देश्य से गठित देवी दर्शन बस सेवा सोसाईटी की ओर से 6वीं बस यात्रा शनिवार प्रात: खालसा धर्म की जन्मस्थली श्री आनंदपुर साहिब, शक्तिपीठ श्री नयना देवी दरबार, शक्तिपीठ श्री छिन्नमस्तिष्का दरबार, पुरातन द्रोण शिवबाड़ी मंदिर, माता बगलामुखी मंदिर गगरेट के दर्शनों हेतू रवाना की गई। श्री दिनेश बेहल सोसाइटी के पदाधिकारी ने बताया कि इस बस को रवाना करने की रस्म समाजसेवी श्री रंजिव बाबा ने अदा की। इस अवसर पर उन्होंने सोसाईटी की ओर से धर्म एवं मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा और यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालूओं को शुभकामनाएं दीं। सोसाईटी पदाधिकारियों दिनेश बहल, अशोक मनचंदा, सुरिन्द्र चोपड़ा, संतोख राय शर्मा, आत्म प्रकाश चानना, सागर प्रकाश, नरेश मदान, दीपक शर्मा, सन्नी पॉयलट, सौरव कटारिया, प्रिंस शर्मा , दीपक कालड़ा ने बताया कि यह बस सेवा अप्रैल माह में नगर के दानी सज्जनों एवं श्रद्धालूओं के सहयोग के साथ शुरू की गई थी। बहुत कम समय में सोसाईटी को फिरोजपुर के लोगों का काफी सहयोग मिला जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। बस यात्रा में फिरोजपुर के अलावा मल्लांवाला, जीरा, धर्मकोट से भी संगत साथ जाती है। बस यात्रा में साथ जाने वाले श्रद्धालूओं के लंगर एवं रहने की व्यवस्था सोसाईटी द्वारा की जाती है और महामाई के दरबार में पूरे विश्व में शांति एवं सरबत के भले के लिए अरदास की जाती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया : डाला छठ महापर्व को लेकर साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर

Sat Oct 29 , 2022
डाला छठ महापर्व को लेकर साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि आस्था का महापर्व डाला छठ नहाए खाए से शुरू हो रहा है जिसके लिए पहले से ही सारी तैयारियां शुरू कर दी गई […]

You May Like

advertisement