आज़मगढ़: फर्जी ID बनाकर स्वयं को अधिकारी व गृह मंत्रालय के अधिकारी का PRO बताने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोतवाली

फर्जी ID बनाकर स्वयं को अधिकारी व गृह मंत्रालय के अधिकारी का PRO बताने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तारी का विवरण :-
दिनांक 21.10.2022 को उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया चौकी प्रभारी रोडवेज मय उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी बदरका मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि रोडवेज परिसर गेट के पास एक व्यक्ति खड़ा है जो अपने पास फर्जी प्रेस व अधिकारियों के नाम के परिचय पत्र रखा है और अपने मोबाइल से जनता व विभिन्न जनपदों के उच्च अधिकारियों के पास फोन करके उनको रौब में लेकर मनचाहा काम व पैसे की मांग करता है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया गया तो अपना नाम आलोक कुमार द्विवेदी पुत्र स्व. बृजेश द्विवेदी निवासी परवईपुर थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ बताया। तलाशी से दो फर्जी परिचय पत्र व एक मोबाईल बरामद जिससे फोन कर काम कराने हेतु रौब जमाता था
पंजीकृत अभियोग:-
मु0अ0सं0 493/22 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
आलोक कुमार द्विवेदी पुत्र स्व0 बृजेश द्विवेदी निवासी परवईपुर थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ
बरामदगी:-

  1. दो फर्जी परिचय पत्र (1- PRESS लखनऊ सुपर फास्ट दैनिक समाचार पत्र)
  2. परिचय पत्र पर भारत सरकार गृह मंत्रालय GOVERNMENT OF INDIA MINISTRY OF HOME AFFAIRS.
  3. एक मोबाईल बरामद।
    गिरफ्तारी व बरामदगी
  4. प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी थाना कोतवाली नगर
    2.उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया चौकी प्रभारी रोडवेज
    3.उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी बदरका
    4.कां0 नीरज द्विवेदी
    5.कां0 आशुतोष कुमार

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

Sat Oct 22 , 2022
थाना मुबारकपुर चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार➡️ दिनांक 22.10.2022 को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 विनय दूबे मय हमराह को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि बम्हौर सर्विसलेन से होकर टोल टेक्स […]

You May Like

advertisement