श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा भावना से श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर तूड़ी बाजार में मनाया गया

श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा भावना से श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर तूड़ी बाजार में मनाया गया

फिरोजपुर 23 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा भावना से श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर तूड़ी बाजार फिरोजपुर शहर में मनाया गया। पंडित कमलेश मिश्रा जी द्वारा तमन्ना पुगल-करण पुगल ने मंदिर के सदस्यों के साथ मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। श्री हनुमान जी की स्तुति की गई। जय बजरंगबली के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। पंडित जी ने बताया कि श्री हनुमान जी चिरंजीव हैं और पृथ्वी पर विराजमान हैं। जब भी कभी उनको याद किया जाए तुरंत उपस्थित रहते हैं। इसलिए उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है जयंती नहीं। श्री पृथ्वीपुगल जो कि पिछले 27 वर्षों से मंदिर के प्रधान चले आ रहे हैं ने बताया कि हमारे मंदिर में सभी त्योहार मनाए जाते हैं। त्यौहार उत्सव में कब बदल जाए हमें पता भी नहीं चलता। दानी सज्जन खुद ब खुद आकर दान दे जाते हैं। हमें बाजार में से कभी दान लेने की जरूरत ही नहीं पड़ी। यह चमत्कार ईश्वर की अपार कृपा से इस मंदिर में रहता है। हनुमान जी का ध्वजारोहण हुआ उपरांत श्री हनुमान जी की आरती उतारी गई। पंडित जी द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर को सजाने के लिए काफी मेहनत की गई थी और सभी के लिए जल पान की व्यवस्था की गई थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: सरस्वती शिशु मंदिर में दीपोत्सव और रंगोली का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Sun Oct 23 , 2022
सरस्वती शिशु मंदिर में दीपोत्सव और रंगोली का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गयाबरेली : आंवला के सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र छात्राओं ने दीपोत्सव एवं रंगोली का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया, विद्यालय में इस अवसर पर सपना शर्मा, पायल सैनी, लेखा मौर्य, रीता सिंह, नीतू सिंह तृप्ति शर्मा […]

You May Like

advertisement