Uncategorized
दलित का शव गांव पहुंचने पर शव रखकर किया हाईवे जाम
अयोध्या—–
दलित का शव गांव पहुंचने पर शव रखकर किया हाईवे जाम
रिपोर्ट ,–::::मनोज तिवारी अयोध्या
दलित ध्रुव कुमार का शव पोस्टमार्टम होने के बाद घर आने पर शव को अयोध्या रायबरेली हाइवे पर रखकर किया हाईवे रोड को जाम। 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े थे ग्रामीण। एसडीएम सोहावल तहसीलदार सोहावल सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के साथ कोतवाली बीकापुर,थाना इनायत नगर, थाना रौनाही,थाना कैंट और पूराकलंदर पुलिस रही मोर्चा संभाले। एसडीएम और सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के आश्वासन के बाद हाइवे से उठाया शव। शनिवार/रविवार की मध्य रात्रि दलित ध्रुव कुमार की लोहे के राड और डंडे से पीटकर हुई थी हत्या। सरियांवा मजरे खैपुर गांव के समीप ही एक निर्माणाधीन मैरिज हाल की करता था चौकीदारी।