चेयरमैन ने होली और रमजान के मौके पर गरीबों को बांटे कपड़े

चेयरमैन ने होली और रमजान के मौके पर गरीबों को बांटे कपड़े
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में नगर पंचायत चेयरमैन ने होली और रमजान मौके पर गरीबों को बांटे कपड़े। जानकारी के अनुसार रविवार को फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई ने हिंदू, मुसलमान की एकता की मिसाल काम करते हुए हर साल की तरह इस साल भी होली, रमजान के मौके पर हिंदू और मुस्लिम परिवार के गरीब, अनाथ, बेसहारा लोगों को बांटे कपड़े। इस मौके पर चेयरमैन इमराना बेगम ने गंगा जमुना तहजीब आपसी भाईचारे के साथ होली व (ईदुलफितर) ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।तथा इस मौके पर मुल्क की खुशहाली देश की तरक्की व अमन चैन कायम रहने की दुआ की। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी ठंड के मौसम में चेयरमैन ने ठंड से बचाव करने के लिए गरीबों को रजाई- गद्दे भी बांटे थे। और हर जरूरतमंद की मदद करती रहती है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, समाजसेवी हसन अंसारी, हसनैन अंसारी, सनाया अंसारी, हाजमा अंसारी, इकरार हुसैन, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन अंसारी, सभासद शराफत हुसैन, जाकिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।