पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापार मंडल कोर कमेटी द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी को बुके देकर किया स्वागत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा श्री सुनील खत्री के नेतृत्व में व्यापार मंडल की कोर कमेटी द्वारा श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन विभाग, मनु शर्मा बरेली (उ.प्र.) को बुके देकर स्वागत किया एवं ज्ञापन दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष युवा सुनील खत्री ने बताया कि ज्ञापन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ओर से यह आग्रह किया है कि दीपावली पर्व के अवसर पर शहर के समस्त बाजारों — विशेषकर ज्वेलरी, किराना, पटाखा एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में खरीदारी का अत्यधिक माहौल रहेगा।
इन बाजारों में दीपावली के कारण लाइटिंग, पटाखों और बिजली के व्यापक उपयोग के चलते किसी भी प्रकार की शॉर्ट सर्किट या अग्निकांड की संभावना बनी रहती है, खत्री ने बताया ,इसलिए व्यापार मंडल की तरफ से मांग की गई है कि शहर के भीड़भाड़ वाले एवं संवेदनशील क्षेत्रों — जैसे
करेली, करगैना, राजेन्द्र नगर, डेलापीर, फिनिक्स मॉल, कर्मचारी नगर, सीबीगंज, एयर फोर्स क्षेत्र आदि — में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सतर्क अवस्था में तैनात करें, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके और कोई अप्रिय घटना न घटे। श्री खत्री द्वारा एवं समस्त कोर कमेटी द्वारा कहां गया है इस पर्व पर शहरवासियों की सुरक्षा एवं सुखद उत्सव के दृष्टिकोण से उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। सहयोग से यह दीपावली पर्व निश्चय ही सुरक्षित एवं हर्षोल्लासपूर्ण रूप से सम्पन्न होगा ,अंत में मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री मन्नू शर्मा जी ने आश्वासन दिया है की हर तरह से अग्निशमन टीम अलर्ट मोड में और फायर गाड़ियां भी मुख्य स्थान पर लगवाए जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा श्री सुनील खत्री महानगर प्रभारी डॉ नकुल यादव.सलाहकार रवि गुप्ता कोर कमेटी में सैयद हैदर अली मनोज देवल राजकुमार गणेश शंकर सिंह एहसान जेदी पंकज देवल आदि लोग मौजूद रहे।