विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी कर डायट हाजीपुर प्रशिक्षु का मन मोह लिया

विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी कर डायट हाजीपुर प्रशिक्षु का मन मोह लिया

हाजीपुर(वैशाली)छात्र एवं छात्राओं को संज्ञानात्मक एवं ज्ञानात्मक शिक्षा को रोचक भावनात्मक बनाने में विधालय विषय वस्तु आधारित प्रदर्शनी का आयोजन करना बच्चों के छुपी हुई कला को उजागर करने का बहुत बड़ा अवसर मिलता है।ज्ञात हो कि जिला वैशाली के प्रसिद्ध शिक्षक शिक्षांण केंद्र दिग्घी डायट हाजीपुर के सत्र 2021-2023 के प्रशिक्षु शबाना फ़िरदौस,तबस्सुम आरा,नेहा कुमारी, सुजाता कुमारी,मनीषा कुमारी, सोनिया राज,रुखसार अंजुम,चंद्र मणी कुमार सिन्हा,रितेश कुमार,आयूष रंजन इत्यादि ने विधालय के सुहानी कुमारी,अंजली कुमारी,प्रिती कुमारी, काजल कुमारी,मनीषा कुमारी,विकास कुमार,आनंद कुमार,रंधीर कुमार,अभिनाष कुमार,रोहन कुमार, मुस्कान कुमारी,अन्नु कुमारी,जानवी कुमारी,शाक्षी कुमारी,निषा कुमारी, पियूष कुमार,आतिश कुमार,अलका कुमारी,चंचला कुमारी,कुमकुम कुमारी,आरुशी कुमारी,रजनी कुमारी, कविता कुमारी,कोयल कुमारी,रिया कुमारी,अभिनंदन कुमार,ग़ौरव कुमार,पवन कुमार इत्यादि छात्र एवं छात्राओं ने विद्यालय प्रधानाचार्य उमेश यादव सहायक शिक्षक ऊषा कुमारी, सतेंद्र कुमार,आभा कुमारी,निलम कुमारी,राजेश कुमार,रंजीत कुमार,गीता कुमारी ,मनीषा कुमारी, सहदेव दास,अरुणा सिन्हा,आलोक कुमार रंजन,उमेश कुमार,संध्या कुमारी के सहयोग से छात्र एवं छात्राओं के कला ने शिक्षकों का एवं डायट के अवलोकन एवं अनुभव प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं का मन मोह लिया इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से स्वच्छ भारत अभियान,चंद्र ग्रहण, एटी एम मशीन,सौरमंडल,कोल्ड स्टोरेज,सिंचाई मशीन,प्रकाश संश्लेषण,फेफरा,वायू प्रदूषण, प्राथमिक उपचार किट बॉक्स,हाथ पंखा,सोलर लाइट,फार्म हाउस,कचरा सफ़ाई मशीन,अंतरिक्ष यान राकेट का प्रदर्शन किया।जिसमें अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की ओर से दिव्यांग सहायता कैंप का किया गया आयोजन</em>

Mon Feb 20 , 2023
भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की ओर से दिव्यांग सहायता कैंप का किया गया आयोजन फिरोजपुर 20 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= भारत विकास परिषद ,फिरोजपुर शहर ने बागवान में दिव्यांग सहायता कैंप का आयोजन बहुत ही अच्छे ढंग से किया। यह कैंप में भारत के मानयोग राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement