जिले में 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड अपडेट कराने कलेक्टर ने आमनागरिकों से  की अपील

 जांजगीर-चांपा 21 अप्रैल 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई)  भारत सरकार ने आधार को लेकर संशोधन किया है जिसके अनुसार शासकीय योजनाओं व सेवाओं  के लाभ लेने हेतु आधार का सत्यापन किया जाना ज़रूरी है। जिसके लिए 8-10 वर्ष पूर्व बने सभी आधार कार्डों का अपडेट कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों से जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष से अधिक समय तक आधार अपडेट नहीं हुआ है, उनको डाक्यूमेंट अपडेट हेतु आधार केन्द्र अथवा आधार शिविर का लाभ लेते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील की है ताकि योजनाओं व सुविधाओं का लाभ निर्बाद रूप से मिलता रहे।
    जिला ई गवर्नेंस ई जिला प्रबंधक श्री सुनील कुमार साहू ने बताया कि जिले में 05 अप्रैल तक सर्वाधिक 50 हजार 258 लोगो का आधार डॉक्युमेंट अपडेट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हितग्राही अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र में पीओआई और पीओए डॉक्युमेंट (पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फ़ोटो आयुष्मानकार्ड, श्रम कार्ड इत्यादि) लेकर अपना आधार डॉक्युमेंट अपडेट करवा सकते हैं और भविष्य में आधार से सम्बंधित किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सकता है। आधार डॉक्युमेंट अपडेट हेतु 50 रुपए शुल्क निर्धारित है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, सर्व जनपद सीईओ, सीएमओ, एसडीएम, सर्व विभाग प्रमुख व यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद के असिस्टेंट मैनेजर सौरभ रामटेके उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री और मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से 28 हितग्राहियों को 5 लाख 75 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

Fri Apr 21 , 2023
 जांजगीर-चांपा,  21 अप्रैल 2023/ वित्तीय वर्ष 2022-23 में मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 28 हितग्राहियों को 5 लाख 75 हजार रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।    प्राप्त जानकारी के अनुसार  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से तहसील बम्हनीडीह के तालदेवरी के श्रीमती शीतल […]

You May Like

advertisement