सोशल मीडिया पॉलिसी उल्लंघन एवं पुलिस छवि धूमिल करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित आरक्षी आरमोरर को किया निलंबित

सोशल मीडिया पॉलिसी उल्लंघन एवं पुलिस छवि धूमिल करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित आरक्षी आरमोरर को किया निलंबित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आरक्षी आरमोरर मो0 आकिब पीएनओ 160470574 नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाईन जनपद बरेली* द्वारा अपनी फेसबुक आईडी/अकाउंट “सर आकिब पाशा” (जिसमें स्वयं को जननायक, समाज सुधारक, दार्शनिक एवं लेखक के रूप में प्रदर्शित किया गया है) के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट साझा की गई। पोस्ट्स से उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंची, आमजनमानस में पुलिस की छवि धूमिल हुई तथा उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी-2023 का स्पष्ट उल्लंघन हुआ।
उक्त गंभीर अनुशासनहीनता एवं कदाचार को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा आरक्षी आरमोरर मो० आकिब को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच आसन्न* की गयी है।




