कन्नौज: राज्य मार्गों की दशा दयनीय मार्ग गड्ढों में तब्दील , हादसों को

राज्य मार्गों की दशा दयनीय मार्ग गड्ढों में तब्दील , हादसों को दे रही दावत
✍️ प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज। समूचे जनपद में राजमार्गों से लेकर लिंक मार्गो की दशा बद से बदतर होती जा रही है । जिन पर वाहनों का चलना कठिन हो रहा है । यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो रहे हैं। कन्नौज से तिर्वा मार्ग हो , या फगुआ भट्टा से मतौली मार्ग हो जसोदा से कुसुमखोर मार्ग हो गुरसहायगंज से मोहनपुर मार्ग हो या पचोर से धोबी घाट मार्ग जो अब गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं । इनसे निकलने वाले लोग अब अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। जहां विकास कार्य के नाम से विकास की गंगा बहाने की बात हो रही थी । वही आज ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर मुख्य मार्गों की दशा अपनी विकास की कड़ी को बयां कर रही है। जिले में किस प्रकार विकास हो रहा है। मुख्य मार्गों की दशा खराब होने से जहां मरीजों से लेकर बच्चों तक को कस्बों में पहुंचने के लिए घंटों का समय लगाना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से भी मार्गों की दशा को बताया गया पर इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। जहां विकास की गंगा बहाने वाले मुंह चुराते दिख रहे हैं। सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील होती जा रही है। सड़क पर बने गड्ढे हादसों को दावत देने का काम कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: दिवाली में पटाखों के धुएं से अस्थमा के मरीज रहे दूर-डॉ जितेंद्र नाग

Sat Oct 22 , 2022
दिवाली में पटाखों के धुएं से अस्थमा के मरीज रहे दूर-डॉ जितेंद्र नाग✍️, जलालाबाद कन्नौज रिपोर्टर मतीउल्लाहकन्नौज । अन्नौगी स्थित जिला कारागार में तैनात डॉ जितेंद्र नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवाली पर्व पर पटाखा फोड़ते समय सावधानी बरतनी जरूरी है।लापरवाही से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।पटाखे […]

You May Like

advertisement