श्री मंगलेश्वर महादेव शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का हुआ किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : माधव बाड़ी स्थित चौरहा वाली मठिया दक्षिण मुखिहनुमान मंदिर में हर प्रत्येक मंगलवार को भजन संध्या व हनुमान चालीसा पाठ आरती आयोजन सम्पन्न हुआ । शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा हुई । तथा मन्दिर निर्माण कार्य चल रहा, मंगल वार दिन महादेव प्रकट हुए थे, इसलिए श्री मंगलेश्वर महादेव नाम रखा गया है, हमारे प्रिय भजन गायक जगदीश भाटिया जी हरे कृष्ण हरे राम महा मंत्र शुभरम्भ किया ,भजन राम कहने से तर जाएगा व राम राम हिरे मोती… छोटे छोटे बच्चों को श्री राम जी पुस्तकों का वितरण हुई सभी बच्चे राम राम की माला जपने मध्यम बनेगि पुस्तक मे राम राम लिखने के लिए बताया गया ,ज्यादा से ज्यादा बच्चे पुस्तक लिख कर लाते है ,बच्चों के जीवन मे राम नाम संचार हो रहा,6 सभी माधव बाड़ी भक्त भजनों संग्रह समलित हुए सभी भक्तो आरती करबायी गयी , तपश्चात प्रसाद वितरण किया गया।




