मेहनगर के रामलीला मैदान में अंतिम बीती रात श्री राज्याभिषेक का किया गया आयोजन

मेहनगर के रामलीला मैदान में अंतिम बीती रात श्री राज्याभिषेक का किया गया आयोजन।

डेस्क वैशवारा न्यूज़ मेहनगर तहसील रिपोर्टर
जय शर्मा

मेहनगर के गोला बाजार में बीती रात रामलीला कमेटी के सौजन्य से राज्याभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सम्पूर्ण रामायण का रोल अदा करने पर प्रभु श्री राम को अयोध्या का राजा बनाया गया इस कार्यक्रम के संरक्षक वीरेंद्र आर्य, अध्यक्ष मुन्नीलाल बरनवाल, उपाध्यक्ष डॉ विमल कुमार, कोषाध्यक्ष आर्य कमल बरनवाल, महामंत्री काली प्रसाद जयसवाल, गुड्डू उर्फ ओम प्रकाश गौड़ जी का सहयोग मिला। इस रामायण के किरदार में छोटे छोटे बच्चो ने भी अच्छा रोल अदा किया इस क्रम में आचार्य प्रदीप जी ने श्री राम और विष्णु जी का ,प्रियांशु वर्णवाल ने लक्ष्मण जी का, शुभम गौड़ ने सीता जी का, आनंद जायसवाल ने हनुमान जी का, संतोष जयसवाल ने दशरथ जी का, राजकुमार जयसवाल ने रावण और शिव जी का, शिवम जयसवाल ने मुनि और संपत जी का, शंकर जयसवाल ने जटायु संपाती हास्य कलाकार का, मोनू सरोज ने कैकेई सुपनखा मंदोदरी मंथरा जी का, अनिल सेठ ने नारद गणेश और वैद जी का ,प्रवीण जयसवाल ने सुग्रीव जी का, नीरज गोड़ ने मारिच कुंभकरण जी का, गोलू जयसवाल लंकिनी मकरध्वज का, विशाल सेठ मेघनाथ ब्रह्मा का ,रमेश बरनवाल राजा जनक का,करन मद्धेशिया अंगद अहिरावण का,विनीत चतुर्वेदी विभीषण का, पूरन चंद जामवंत का, दिनेश मौर्या सुरसा परशुराम का, शिवम ताम्रकार तारा द्वारपाल त्रिजटा का, शिवा सोनी पार्वती सरस्वती डंकिनी अग्नि देव का, ज्ञानचंद ताम्रकार भरत का, व अन्य कलाकारों ने अन्य अन्य किरदार बखूबी निभाया। जिसमे अजय कुमार मौर्य डायरेक्टर, नवरंग तांब्रकार मेकअप मैन ,आनंद मद्धेशिया मेकअप मैन ,प्रकाश चंद्र सेठ साज-सज्जा, राम कुबेर जी एलाउंसमेंट,
लाउडस्पीकर ,प्रेमचंद्र मौर्य म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से लोगों को रामलीला का आनंद कराया। संपूर्ण रामायण के पाठ के बाद कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसे पाकर लोग खुश हुए वही कार्यक्रम को देखने के लिए काफी जनता जुटी हुई थी इस मौके पर नगर नगर अध्यक्ष अशोक चौहान, भूतपूर्व चेयरमैन वीरेंद्र आर्य, पूर्व चेयरमैन राम बदन कनौजिया, महेंद्र मौर्या, डॉ गौतम ,शशिकांत सेठ, सुभाष जायसवाल व अन्य नगर के सम्मानित गण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: श्रद्धा पूर्वक मनाई गई कतक महीने की संग्राद,

Mon Oct 17 , 2022
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement