जिला मुख्यालय जांजगीर में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति पार्षदों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया

जांजगीर-चाम्पा 27 जुलाई 2022/ पिछले वर्ष जिला मुख्यालय जांजगीर में एक दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले की जनता को संबोधित करते हुये अतिशीघ्र जिला मुख्यालय जांजगीर में लोगों की चिर प्रतिक्षित मांग को पूरा करने की घोषणा पर अमल करते हुये जल्द ही जिला मुख्यालय जांजगीर को मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक पहल पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल के नेतृत्व में उपाध्यक्ष आषुतोश गोस्वामी एवं सभी पार्षद एवं एल्डरमेन जिला कलेक्ट्रोरेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर तारण सिन्हा को मुख्यमंत्री के नाम आभार ज्ञापन सौंपते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री एवं तत्कालीन जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल ने कहा कि जब से प्रदेष में सत्ता की बागडोर किसान पुत्र भूपेष बघेल जी के हाथों में आई है। सभी घोषणाओं पर अमल होना प्रारंभ हो चुका है। इसी कड़ी में नगर के लोगों की बहुप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को पूरा करने के दिशा में जो प्रयास किये गये है। नगर की जनता में खुशी व्याप्त है और दिल से लोग उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते है। वरिश्ठ पार्षद एवं नगर पालिका के सभापति विवेक सिंह सिसोदिया ने कहा कि जिला मुख्यालय होने के साथ एम.सी.आई. के मापदण्डों एवं नगर की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा कराते हुये मेडिकल कॉलेज खोले जाने का कार्य पूरा कराया गया। यह सब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता एवं कार्य प्रणाली को दर्शाता है इसीलिये प्रदेश की जनता मानती है कि भूपेष है तो भरोसा है। प्रतिनिधि मण्डल में एल्डरमेन रफीक सिद्धिकी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार, एल्डरमेन श्रीमती हेमलता राठौर, सभापतिगण रामविलास राठौर, विश्णु यादव, श्रीमती सीमा राजू शर्मा, देव गढ़ेवाल, श्रीमती सीता रामकुमार यादव सहित पार्षदगण नेताप्रतिपक्ष हितेश यादव, उमेश राठौर, जितेन्द्र देवांगन, अमित यादव, श्रीमती भगवंतीन यादव, श्रीमती दुलौरिन चौरसिया, सुधीर झाझड़िया, असरफ खान, संतोश गढ़ेवाल, एल्डरमेन गुड्डा आसना, कालू अग्रवाल, शेषनाथ टण्डन, हीरा उपाध्याय, पार्षद श्रीमती उर्मिला निर्मलकर, श्रीमती गुड्डू कहरा, श्रीमती जानकी कहरा, श्रीमती भूरीबाई, अमर सिंह गोंड़ विशेष रूप से उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोठानों में 28 जुलाई को मनाया जाएगा आस्था, संस्कृति और परंपरा का त्यौहार हरेली

Wed Jul 27 , 2022
हरेली पर पारंपरिक खेलों की रहेगी गूंज, व्यंजनों की खुशबू से महकेगा गोठान,तिलई गोठान में जिला स्तरीय कार्यक्रम जांजगीर-चांपा 27 जुलाई 2022/ हरेली छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे प्रमुख त्यौहार है। यह पर्व राज्य की संस्कृति, ग्रामीण कृषि परिवेश, परंपरा और आस्था के साथ मनाया जाता है। हर साल की तरह […]

You May Like

advertisement