जो डीलर 81 करोड़ जनता की पेट भरते हैं वो आज भुखमरी के कगार पर-ओंकार नाथ झा

जो डीलर 81 करोड़ जनता की पेट भरते हैं वो आज भुखमरी के कगार पर-ओंकार नाथ झा

पूर्णिया 26 फरवरी
पूर्णिया के बनमनखी में आज फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया । इस मौके पर पीडीएस संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने कहा कि जो पीडीएस विक्रेता देश के 81 करोड जनता को अनाज मुहैया करवाती है वही आज भुखमरी के कगार पर है। राष्ट्रीय खाद्य मिशन योजना के तहत सरकार मात्र 90 रुपया प्रति कुंटल मेहनताना देती है। उन लोगों की मांग है कि सरकार इस राशि को बढ़ाएं या 30000 रुपया मासिक मानदेय दे। उन्होंने कहा कि वे लोग एशिया की सबसे बड़ी योजना को चला रहे हैं लेकिन खुद बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रहे हैं । केन्द्र सरकार के पास उसने अपना पक्ष भी रखा है। अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 15 मार्च को वे लोग दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर कई पीडीएस विक्रेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर इस कार्यक्रम के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नेता तथा आयोजनकर्ता कलानंद सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे भारत के डीलरों के भलाई के लिए है। यहां से हम सभी की बात नहीं सुनी जाएगी तब हम दिल्ली कुछ करेंगे और दिल्ली में तब तक धरना देंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी। इस बार मंत्री की धरती पर पूरे बिहार से हमारे साथी ईकट्ठा हुए हैं और इन सभी की मांग है कि सरकार हमारी बातों को सुने तथा इस पर अमल करे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में सृजन युवा महोत्सव का हुआ आगाज

Sun Feb 26 , 2023
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में सृजन युवा महोत्सव का हुआ आगाज रिपोर्टर ;- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच मथुरा प्रसाद महा विद्यालय में रविवार से तीन दिवसीय सृजन युवा महोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर नरेश कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा […]

You May Like

Breaking News

advertisement