रंग नाट्य उत्सव में हंसी के फव्वारे छोड़ गया नाटक गई भैंस पाणी में

रंग नाट्य उत्सव में हंसी के फव्वारे छोड़ गया नाटक गई भैंस पाणी में
हसीं-ठहाकों में समाज को आईना दिखा गया नाटक गई भैंस पाणी में।
गरीबों का हक मारने वाले लोगों की ‘‘गई भैंस पाणी में’’
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 22 जुलाई : हरियाणा कला परिषद और रंगआधार कल्चरल ग्रुप के संयुक्त सहयोग से राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रंग नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन मंगलवार को न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप द्वारा विकास शर्मा के लेखन और निर्देशन से सजे नाटक गई भैंस पाणी में ने हास्य रस में विद्यार्थियों को डुबकियां लगवाते हुए बड़े ही रोचक ढंग से साईबर क्राईम से बचने का संदेश दिया। नाटक में एक ऐसे परिवार में घटित घटना को दिखाया गया जो लालच में आकर गरीब बनने का ढोंग करते हुए साईबर क्राईम के शिकार हो जाते हैं। नत्थू और फुल्लो का बेहद अमीर परिवार है, जिसमें उनके दो बेटे और एक बहन भी साथ रहती है। एक दिन एक साइबर ठग गांव की भोली-भाली जनता को गुमराह करके अमीर बनाने का सपना दिखा देता है। जिसके कारण फुल्लो और उसका परिवार अमीर होते हुए भी गरीब बनने का ढोंग करते है। परिवार का प्रत्येक सदस्य हास्य और हाजिर जवाबी के अंदाज में अपने-अपने ढंग से साईबर ठग को अपनी गरीबी का प्रमाण देता है। अंत में साईबर ठग साईबर क्राईम के जरिए नत्थू के परिवार के तीस हजार रुपये ठग लेता है। बाद में उसे पुलिस पकड़ लेती है और नत्थू के परिवार को साईबर क्राईम के बारे में सचेत करती है। इस प्रकार हंसी के फव्वारों के साथ-साथ कलाकार लोगों को साईबर ठगी से बचने की सलाह देते हैं। नाटक में एक ओर जहां कलाकारों का अभिनय काबिलेतारीफ रहा, वहीं नाटक की मंचसज्जा, संगीत तथा संवाद अदायगी ने भी नाटक की खूबसूरती बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। नाटक का निर्देशन विकास शर्मा का रहा, वहीं नत्थू के किरदार में गौरव दीपक जांगड़ा, फुल्लो निकेता कौशिक, भतेरी मनू महक माल्यान, चतर सिंह फण्डी शिव कुमार किरमच, कालू चंचल शर्मा, अमरु अमरदीप जांगड़ा, रमलू निखिल पारचा, पुलिस राजीव कुमार, जैल सिंह साहिल खान, सिपाही पार्थ शर्मा बने। वहीं संगीत संचालन पर आकाशदीप ने सहयोग दिया। अंत में राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अरुण गोयल ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नाटक के संदर्भ में प्राचार्य अरुण गोयल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कलाकार समाज का आईना है, जो अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं। हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित नाट्य उत्सव में कलाकारों की सराहनीय प्रस्तुति से विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचने का संदेश मिलेगा।
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा कला परिषद तथा रंग आधार कल्चरल ग्रुप के संयुक्त सहयोग से आयोजित रंग नाट्य उत्सव में आज 23 जुलाई को प्रातः 11 बजे अलकनंदन की रचना उजबक राजा तीन डकैत पर आधारित हास्य नाटक राजा का बाजा का मंचन किया जाएगा।