Uncategorized

15 मई से शुरू होगी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया

15 मई से शुरू होगी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

विद्यार्थियों के पास 48 प्रोग्राम में दाखिला लेने का विकल्प, कौशल पर आधारित सभी प्रोग्राम रोजगारपरक।
ऑन द जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से इंडस्ट्री का मिलेगा अनुभव।

पलवल : देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। विद्यार्थी यूजी, पीजी और डिप्लोमा सहित 48 प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। सभी प्रोग्राम में उद्योगों एकीकृत ऑन द जॉब ट्रेनिंग को समन्वित किया गया है।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने नए शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए 15 मई से ऑनलाइन दाखिला प्रकिया शुरू करने की घोषणा की है। सभी प्रोग्राम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप डिजाइन किए गए हैं। कुलपति प्रोफेसर तोमर ने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के प्रोग्राम रोजगारपरक हैं और इसमें विद्यार्थियों को क्लास रूम में पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री में सीखने का मौका भी मिलता है।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एनआईआरएफ रैंकिंग में स्किल यूनिवर्सिटी कैटेगरी में देश भर में दूसरे स्थान पर है। यहां दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 15 मई से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्हें वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्ट्स भी उपलब्ध होगा। प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने बताया कि सभी प्रोग्राम इंडस्ट्री के समन्वय से कौशल आधारित बनाए गए हैं।
विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थी एयरलाइंस मैनेजमेंट और इंटीरियर डिजाइन जैसे डिप्लोमा में दाखिला लेकर करियर बना सकते हैं तो साथ ही बी वॉक सोलर एनर्जी, मेकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स ऑटोमेशन, मैकाट्रोनिक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, एग्रीकल्चर, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी और पब्लिक सर्विसेज में दाखिला लेकर अपना भविष्य बना सकते हैं। इसके अलावा भाषाई कोर्स भी विद्यार्थियों के लिए भारत और विदेशों में करियर बनाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इनमें जर्मन और जापानी भाषा के डिप्लोमा शामिल हैं। बंचारी फोक आर्ट और ग्राफिक्स एंड कम्युनिकेशन डिजाइन के अलावा फूड प्रोडक्शन में यूजी सर्टिफिकेट भी विद्यार्थियों के लिए अच्छा विकल्प है। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि बारहवीं के बाद कंप्यूटर इंजीनियरिंग, जेनरेटिव एआई एंड साइबर सिक्योरिटी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग टूल एंड डाई और दसवीं के बाद विद्यार्थी मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्राफ्ट्समैनशिप, हॉर्टिकल्चर और ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते हैं। पीजी डिप्लोमा क्रिमिनल फॉरेंसिक और पब्लिक पॉलिसी भी विद्यार्थियों के पास विकल्प रहेगा। उन्होंने बताया कि बीबीए रिटेल मैनेजमेंट, बीबीए बीपीएम एंड एनालिटिक्स, बीकॉम और बीएससी क्लिनिकल साइकोलॉजी के अलावा बीएससी योग एंड स्पिरिचुअल साइंस में विद्यार्थियों के पास शानदार विकल्प है। बीएससी योग एंड स्पिरिचुअल साइंस की विदेशों में भी अच्छी मांग है। मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ और एग्रीकल्चर में विद्यार्थी एमवॉक कर सकेंगे। प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि एमबीए जनरल, एमबीए बिज़नस एनालिटिक्स और एमबीए के अलावा एमएससी एमएलटी, जियो इन्फॉर्मेटिक्स, क्लिनिकल साइकोलॉजी में एमएससी कर सकते हैं। प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me