निर्वाचन आयोग द्वारा थाना किला क्षेत्र में बीएलओ की ड्यूटी कर रहे सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत कर्मचारी के साथ की गई मारपीट

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना किला जिला बरेली महोदय मै प्रार्थी राजेश कुमार अग्रवाल पुत्र स्व० श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल 711B साहूकारा का निवासी है।तथा सिंचाई विभाग, बरेली में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है ।और माननीय निर्वाचन आयोग के द्वारा ड्यूटी BLO के पद पर 124 सिटी बरेली के भाग सं0 56 में लगी हुई है । तथा निर्वाचन आयोग द्वारा SIR का महत्वपूर्ण कार्य कराया जा रहा है, जिसका पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर रहा है।तथा गत दिवस क्षेत्र में साहूकारा में निकट हाथी वाला मंदिर पर SIR के फार्म भर रहा था ,तभी अर्पण गर्ग पुत्र मनोज गर्ग निवासी छंगा कुंआ साहूकार किला बरेली आया और गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया। तथा द्वारा गाली न देने को समझाया गया परन्तु वह व्यक्ति मारपीट करने लगा और वाएं गाल व कान पर बहुत जोर से थप्पड़ मारा।तथा सरकारी कागज भी अस्त व्यस्त कर दिये। जिससे सरकारी निर्वाचन कार्य SIR का कार्य नहीं कर पाया।तथा मुझे बचाने विशाल भारद्वाज (रोमी) पुत्र स्व0 शरद चन्द्र शर्मा निवासी 457 साहूकारा निकट हाथी वाला मन्दिर थाना किला बरेली उ0प्र0 आये। तो अर्पण गर्ग पुत्र मनोज गर्ग निवासी जंगा कुंआ, थाना किला बरेली ने विशाल भारद्वाज (रोमी) के साथ गन्दी गन्दी माँ बहिन की गालियां देने लगा व जान से मारने की नियत से उनकी दोनों आंखो व चेहरे पर धारदार नुकीले हथियार से वार किया। जिससे बचाव कर्मी को काफी गंभीर चोटे आयीं और बचाव कर्ता की दोनो अंगुली दाँत से चबा डाली। घटना के समय मौजूद भाग सं0 58 के पार्षद प्रांजल गर्ग श्री पुखराज खन्ना (टिफिन वाले) एवं भाग सं0 58 के BLO श्री अमित कुमार आदि ने बीच बचाव करवाया। अतः सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला एवं SIR जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा डालने के अपराध मे उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही की बात कही है। तथा थाना किला में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। थाना पुलिस ने भी संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। और जांच शुरू कर दी है।



