कन्नौज: उपस्कर उपकरण पाकर खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे

कन्नौज

उपस्कर उपकरण पाकर खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे।

अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज l दिव्यांग बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर कंपोजिट विद्यालय कलसान में उपकरण उपस्कर वितरण शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख हसेरन के द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करने के बाद किया गया कार्यक्रम मे अतिथियों के द्वारा उपस्कर उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे l
दिव्यांग बच्चों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर कम अपोजिट विद्यालय कल शाम में उपकरण उपस्कर वितरण शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ब्लाक प्रमुख हसेरन पुश पुष्पेंद्र शाक्य विद्या की देवी सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करने के बाद किया खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने वितरण कार्यक्रम एवं बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित समेकित शिक्षा के बारे में प्रकाश डाला वही कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला समन्वयक विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरणों के मापन कैंप में कुल 178 बच्चों को चिन्हांकन कर 294 उपकरण उपस्कर हेतु किया गया था जिसके चलते कार्यक्रम में एलिम्को कानपुर के सहयोग से 34 बड़ी 7 छोटी ट्राई साइकिल, 35 बड़ी 15 छोटी व्हीलचेयर, 2सी पी चेयर, आठ वैशाखी बीस एल्बो क्रच, 3 ब्रेल क्रेन, 5 रो लेटर, 5 एमएस आईडी किट नौ ब्रेल किट छः स्मार्ट केन 42 हियरिंग एड एवं 12 कैलीपर दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे फूल की तरह खिल गए वही कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्पेशल एजुकेटर एवं फिजियोथैरेपिस्ट ने अहम भूमिका निभाई l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: गर्भावस्था के समय सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी:डा.जगदीश निर्मल

Wed Nov 9 , 2022
कन्नौज गर्भावस्था के समय सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी:डा.जगदीश निर्मल अवनीश कुमार तिवारी गर्भावस्था के तीसरे -चौथे महीने में स्वास्थ्य जांच आवश्यक:डा.रिम्मी पाल कन्नौज। जिले की सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। अभियान में जांच करवाने आई महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा पौष्टिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement