शहीद भगत सिंह कॉलेज फॉर नर्सिंग(सोढे वाला) फिरोजपुर में बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया तीज का पर्व

फिरोजपुर 04 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

शहीद भगत सिंह कॉलेज में आज तीज का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें पुरानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस मौके पर कार्यक्रम में मैडम किरण बंसल, मैडम प्रियंका बंसल (सीए) की देख-रेख में कार्यक्रम की शुरुआत हुई. निर्देशक श्री धर्मपाल बंसल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम हमें पंजाब की समृद्ध विरासत और संस्कृति से जोड़ते हैं। श्री धर्मपाल बंसल जी ने कहा कि आहिस्ता आहिस्ता पुराने रीति रिवाज लुप्त होते जा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम पूरे वर्ष चलते रहने चाहिए जो हमें विरासत से जोड़े रखते हैं। पंजाब के शहरों और गांवों में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम हर स्तर पर होने चाहिए ताकि नई पीढ़ी को विरासत से जोड़े रखा जा सके।

 सावन का महीना बारिश के साथ-साथ कई त्यौहार और खुशियाँ लेकर आता है। इस मौसम में वातावरण हरियाली से भरा होता है और तीज की खुशियां हरियाली में समा जाती है। श्री मति किरण बसल ने बच्चों को सोला शिगर, सिद्धारा और तीज के महत्व के बारे में बताया और बच्चों को पुरानी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. मंजीत कौर सलवान ने कार्यक्रम की सराहना की और सभी को तीज पर्व के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में सभी ने गिद्धे का लुत्फ उठाया। मुख्य रूप से विद्यार्थियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता, कश्मीरी दास, तियां से संबंधित नाटक आदि का आयोजन किया गया। विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव मनकोटला, शरणजीत कौर, सुखविंदर कौर, गुरदीप कौर, जसमीत कौर, मनदीप कौर, परमिंदर कौर, इंद्रजीत कौर, प्रिया शर्मा, खुशपाल कौर, सतोश रानी, ​​अमनदीप कौर, रेखा रानी, ​​अमनदीप कौर, गुरमीत कौर, मनप्रीत कौर, कोमलजीत कौर, प्रत सिंह, सनिका, सनप्रीत, गीताजलि, अदिति, संगीता हांडा मनदीप कौर, सरमीत सिंह आदि स्टाफ और छात्र शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीन दिनों के लिए 60 प्रश्नों का ड्रा, विधायकों और अधिकारियों की मौजूदगी में निकाली पर्चियां

Thu Aug 4 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 चंडीगढ़, 4 अगस्त :हरियाणा विधान सभा के 8 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र के लिए बुधवार को ड्रा निकाले गए। इस दौरान 3 दिनों के लिए 60 विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गईं। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद […]

You May Like

advertisement