ब्राह्मण सभा फिरोजपुर की ओर से प्रथम सम्मान संस्कृत के प्रचारक प्रोफेसर डॉ निर्मल कौशिक को प्रदान किया गया

भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से सनातन धर्म सभा मंदिर तूड़ी बाजार फिरोजपुर मैं मनाया गया

फिरोजपुर 03 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

सनातन धर्म भारतीय संस्कृति व संस्कृत भाषा की सेवा करने वाले सम्मानित कर्मकांडी ब्राह्मण, ब्राह्मण सभा के स्थापित सदस्यों में से एक पंडित करमचंद शास्त्री जी की पुण्य समृति में ब्राह्मण सभा ने उनके नाम पर कर्म शीला संस्कृत गौरव सम्मान प्रतिवर्ष किसी संस्कृत के प्रचारक व विद्वान ब्राह्मण को देने का निर्णय लिया है इस वर्ष यह प्रथम सम्मान उन्हें पंडित करमचंद शास्त्री जी के सुपुत्र प्रसिद्ध विद्वान लेखक व संस्कृत के पहले 40 वर्षों से प्रचारक प्रोफेसर डॉ निर्मल कौशिक को दिया गया है स्वामी महामंडलेश्वर 1008 स्वामी कमल पुरी जी ने यह सम्मान अपने कर कमलों से उनको प्रदान किया और अपना आशीर्वाद दिया अपने बचपन में शास्त्री जी ने कहा कि डॉ निर्मल कौशिक जैसे विद्वानों के प्रयासों से ही भारतीय संस्कृति ,संस्कृत भाषा और संस्कारों का संरक्षण प्रचार और प्रसार संभव है स्वामी जी ने मातृशक्ति की सलाघा करते हुए कहां की माताएं ही बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकती हैं क्योंकि माता का ही रहन-सहन खान-पान और जीवनशैली का प्रभाव सीधे संतान पर पड़ता है

समारोह के अंत में प्रीतिभोज का वितरण किया गया मंच संचालक की भूमिका महासचिव पंडित हरिराम खिंदड़ी ने की इस अवसर पर नई कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया एडवोकेट अमित कुमार शर्मा को प्रधान व श्री हरीराम खिंदड़ी को महासचिव नियुक्त किया गया इस अवसर पर पंडित प्रबोध शर्मा (फरीदकोट) प्रेम शर्मा पंडित चंद्रमोहन कौशिक श्री एसपी शर्मा पंडित राजेश दत्ता पंडित विश्व बंधु पंडित सुरेंद्र शर्मा पंडित विनोद शर्मा अध्यक्ष आदित्य वाहिनी डॉक्टर जगदीप जोशी डॉ निर्मल जोशी पंडित भारत भूषण बलविंदर पाल शर्मा व स्त्री सत्संग सभा के सभी महिला सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अक्ति पर्व के अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र में किया गया माटी पूजन

Wed May 4 , 2022
मुख्यमंत्री के संदेश किया गया वाचन, मिट्टी की सुरक्षा की ली गई शपथ,कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में हुआ अक्ति पर कार्यक्रमों का आयोजन,  जांजगीर चांपा, 04 मई, 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर कल  कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जांजगीर में […]

You May Like

advertisement