कन्नौज:शीतलहर का कहर ,कोहरे व गलन से आमजन हाल बेहाल

शीतलहर का कहर ,कोहरे व गलन से आमजन हाल बेहाल

✍️ संवाददाता दिव्या वाजपेई
कन्नौज । जनपद में पड़ रही भीषण सर्दी से लोग परेशान हैं । जनवरी मे सर्दी अपना असर दिखा रही है । जिससे आम जनमानस का बुरा हाल है । 4 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों की कपकपी की छूट रही है । सुबह से घना कोहरा पड़ने से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है । वही दिन भर गलन रहने से लोग ठिठुरते रहे शीतलहर चलने से लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए । कड़ाके की सर्दी ने जहां आम जनमानस को प्रभावित किया है वहीं आवारा पशु पक्षियों का भी बुरा हाल है । वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड इसी प्रकार बनी रहेगी । शीतलहर की ठंडी हवाओं के चलने से ठंडक अपने सातवें आसमान पर है । वही लोग घरों में रहकर अलाव का सहारा लिए हुए है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:आशुतोष व आलोक शर्मा बने सदर विधानसभा सचिव

Tue Jan 18 , 2022
आशुतोष व आलोक शर्मा बने सदर विधानसभा सचिव ✍️ संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । सदर विधानसभा क्षेत्र के धीरपुर निवासी आशुतोष यादव व ईसापुर पट्टी निवासी आलोक शर्मा को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष कलीम खान ने विधानसभा सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। विधानसभा सचिव की जिम्मेदारी मिलने की सूचना जैसे ही […]

You May Like

Breaking News

advertisement