शराब फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की बॉयलर की चपेट में आने से हुई मौके पर मौत

शराब फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की बॉयलर की चपेट में आने से हुई मौके पर मौत
बरेली / सीबीगंज: रामपुर रोड स्थित शराब फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की बाॅयलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। वहीं साथ में काम कर रहे कर्मचारियों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने फैक्टरी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर थाना पुलिस सहित द्वितीय सीओ आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करा कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 4:30 बजे बरेली-रामपुर रोड स्थित शराब फैक्ट्री में हुई। बताया जाता है कि ताराचंद(52) पुत्र जीवन लाल गांव मनकरा थाना मीरगंज हाल निवासी सीबीगंज के खलीलपुर में किराए के मकान में रहकर शराब फैक्ट्री में नौकरी कर रहे थे। वह रोज की तरह बुधवार को भी काम पर नाइट ड्यूटी में गए हुए थे। बृहस्पति को सुबह करीब 4:30 बजे मृतक के भाई पूरनलाल को सूचना मिली कि उनके भाई ताराचंद का बैलर की बैल्ट में लिपटकर एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया। जब परिजन फैक्ट्री में पहुंचे तो ताराचंद की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने उसकी ऐसी हालत देख फैक्टरी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। इसी दौरान सूचना पर थाना इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान द्वितीय आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक अपने एक 10 वर्षीय पुत्री शीतल को रोते बिलखते छोड़ गया। बताया जाता है कि मृतक ताराचंद की पत्नी नहीं है। मृतक और एक महिला कई साल से साथ साथ रह रहे हैं। कंपनी के एचआर हेड दिनेश मिश्रा ने बताया कि बाॅयलर पर काम करने वाला ठेकेदार का मजदूर ताराचंद की दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। वहीं ताराचंद का ईएसआई फंड आदि कटता है और उसके अनुसार मृतक के परिजनों को कंपनी की ओर से जो भी आर्थिक मदद होगी वो की जायेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर: ट्रक और बाईक में टक्कर,बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Thu Oct 13 , 2022
ट्रक और बाईक में टक्कर,बाइक सवार गंभीर रूप से घायल- –✍🏻✍🏻✍🏻तेजीबाज़ार- (जौनपुर)- संवाददाता –विजय दुबे तेजीबाज़ार थाना क्षेत्र के बरचौली रोड़ पर ट्रक और बाईक में टक्कर हो जाने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार,मिली जानकारी के मुताबिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement