महावीर दशहरा कमेटी की ओर से 29वीं बार फिरोजपुर की आईटीआई ग्राउंड में नेकी की बदी पर जीत का प्रतीक दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

फिरोजपुर 02 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
महावीर दशहरा कमेटी की ओर से 29वीं बार फिरोजपुर की आईटीआई ग्राउंड में नेकी की बदी, पर जीत का प्रतीक दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रसिद्ध उद्योगपति गगन सिंघाल एवं समीर मित्तल अपने परिवार समेत मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे।राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री (पंजाब) परमिंदर सिंह (पिंकी) पूर्व विधायक, अनुमित सिंह (हीरा) सोढ़ी भी अपनी पूरी लाम लक्ष्रर के साथ पधारे। दूसरी तरफ से सियाराम दशहरा कमेटी की ओर से भी दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। क्लब के महामंत्री पंडित चेतन शर्मा ने बताया कि एक हफ्ते पहले से ही हमने दशहरा पर मनाने की तैयारी पूर्ण कर ली थी। दोनों क्लबों की ओर से पहले रावण कुंभराज और मेघनाथ का विधिवत पूजन किया गया। ग्राउंड में विशेष तौर पर तैयार किए हुए प्रभु श्री राम जी की सेना एवं रावण के सेना में बड़े कुशलता पूर्वक युद्ध के डायलॉग सुनाए गए। जिसको लोगों ने खूब सराहा। गगन सिंघाल और सूमीर मित्तल ने आए हुए विशेष अतिथियों, क्लब के सदस्यों को सिरोपे भेंट किये। उसके बाद स्पेशल आतिशबाजों ने ऐसी आतिशबाजी चलाई के लोग देख कर दंग रह गए। हजारों लोगों ने उसका आनंद प्राप्त किया। प्राचीन श्री शिवाय मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित करण त्रिपाठी के नृत्यव में बड़ी खूबसूरत “महाकाल”की झांकी प्रस्तुत की और विधिवत तरीके से आरती भी की गई, जो देखने योग्य थी। सूर्य अस्त होने के साथ ही रावण मेघनाथ और कुंभकरण के बुतों को अग्नि भेंट किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान पंडित अरुण शर्मा और बरनाबास (बबलू) महामंत्री, अमरजीत रावत कोषाध्यक्ष, बब्बलजीत सिंह वाइस चेयरमैन, रविंद्र कुमार उप प्रधान, बॉबी खुराना प्रेस सचिव, अमरजीत नारंग सोनू पार्षद, दीपक मैनी मेला प्रबंध एवं पदाधिकारीयों ने बताया कि हमारी पूरी टीम एक महीना पहले से दशहरा पर्व की तैयारी में लगी हुई थी। जिसके नतीजे स्वरूप आज यह दशहरा पर्व फिरोजपुर वासीयों को दिखाया गया है। अंत में उन्होंने मुख्य अतिथियों ,पुलिस प्रशासन ,जिला प्रशासन और आए हुए विशेष अतिथियों अशोक बहल, डॉक्टर बनी नंदा यूरो किड, रिटायर्ड नैब तहसीलदार संतोख सिंह तक्खी पंडित कैलाश शर्मा मठ मंदिर प्रमुख जिला फिरोजपुर वीएचपी, एडवोकेट भजन सिंह जोशन, प्रदीप चानना, मोहित कुमार (मिकी) और फिरोजपुर वासीयों का भी धन्यवाद किया।