एयरपोर्ट का मामला अब निरंतर लगातार शहर दर शहर गांव और मोहल्ले में फैलता जा रहा

पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला अब निरंतर लगातार शहर दर शहर गांव और मोहल्ले में फैलता जा रहा है ।घर-घर में अब एयरपोर्ट की आवश्यकता और उसकी महत्ता की आवाज आ रही है। एयरपोर्ट पूर्णिया में हो इसके लिए लगातार प्रतिदिन सैकड़ों हजारों लोग मार्च निकाल रहे हैं और बैठक तथा कैंडल जुलूस निकाल रहे हैं ।पूर्णिया एयरपोर्ट मामले को लेकर आज 23 फरवरी को शहर के सैकड़ों संस्थाओं हजारों लोगों ने मिलकर पैदल मार्च निकाला ।हाथों में तख्तियां जिन पर एयरपोर्ट की मांग को लेकर स्लोगन लिखे हुए थे। हाथों में माइक और “वी वांट एयरपोर्ट” तथा ” पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट” के नारे लग रहे थे। पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग के लिए पैदल मार्च निकालने वालों में कई संस्थाएं शामिल हुई जिसमें प्रेस क्लब पूर्णिया, आई एम ए ,चेंबर ऑफ कॉमर्स ,बार एसोसिएशन, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, मिथिला स्टूडेंट यूनियन, जिला खेल संघ, वनवासी कल्याण केंद्र, आर्ट ऑफ लिविंग, तेरापंथ युवक परिषद ,मारवाड़ी महिला सम्मेलन, व्यवसायिक संघ गुलाब बाग ,,श्री राम सेवा संघ जिला साइकलिंग एसोसिएशन ,बालाजी सेवा संघ वीरांगना क्लब ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा जागृति मंच ,पूर्णिया में एयरपोर्ट की युवा टीम ,मातृ शक्ति की टीम इत्यादि थी। इस पैदल मार्च में शामिल हुए लोगों तथा महिलाओं का कहना था की व्यवसाय, छात्र-छात्राओं के आगमन मरीजों के आने जाने यहां से उत्पादित हुए सामान बाहर से पूर्णिया को मिलने वाले सामानों की सुलभता आएगी एयरपोर्ट के पूर्णिया में आने से। इन लोगों का कहना था कि राजनीति को एक तरफ रखा जाए और पूर्णिया के विकास को एक तरफ रखा जाए ।राज्य सरकार इस में रोड़े अटका रही है ।केंद्र ने अपना काम कर दिया है ।कई लोगों ने कहा कि बिहार सरकार से आरटीआई से जब जवाब मांगा गया तो उस जवाब से यही लगा कि बिहार सरकार की मंशा एयरपोर्ट के मामले में ठीक नहीं है ।फिर भी लोगों ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर पूर्णिया की जनता के लिए राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार को सोचना चाहिए। इस यात्रा में लगभग 2000 से ज्यादा आदमी पुरुष तथा महिलाएं बच्चे इत्यादि शामिल हुए। यह यात्रा पूर्णिया लाइन बाजार स्थित रेनू उद्यान से शुरू होकर लाइन बाजार, शिव मंदिर होते हुए रजनी चौक लखन चौक से आर एन साव चौक पर जाकर समाप्त हुई ।वहां पर यह यात्रा सभा स्थल में बदल गई और कई लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखा ।इस कार्य में कार्यक्रम में विंग कमांडर विश्वजीत सिंह ,सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश चंद्र, प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज नायक ,ग्रीन पूर्णिया के डायरेक्टर ए के गुप्ता ,श्री राम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ,साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ,सचिव विजय शंकर ,युवा जागृति मंच के कार्तिक जी, अविनाश मिश्रा ,पुष्कर मिश्रा, रवि रंजन ,डॉ मुकेश ,राकेश आनंद ,महिलाओं में रंजना सिंह ,पंकजा कुमारी ,सरिता राय ,मीनाक्षी सिन्हा चंदा देवी सहित बहुत सारी महिलाएं शामिल हुई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण प्रारंभ।<br>नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से आयोजित हो रहा है तीन दिवसीय प्रशिक्षण

Fri Feb 24 , 2023
युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण प्रारंभ।नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से आयोजित हो रहा है तीन दिवसीय प्रशिक्षण।,जिले के विभिन्न प्रखंडों से चालीस प्रतिभागी ले रहे है भागअररियाभारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की जिला इकाई नेहरू युवा केंद्र अररिया के सौजन्य से युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement