माल्यार्थ फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की कोर टीम की बैठक आई यू ए सी दिल्ली में सम्पन्न

माल्यार्थ फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की कोर टीम की बैठक आई यू ए सी दिल्ली में सम्पन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : दिल्ली माल्यार्थ फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की कोर टीम की बैठक आज इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलरेटर सेन्टर दिल्ली में सम्पन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए।
उक्त बैठक में बरेली से वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन भी सम्मिलित हुए।
बैठक में मुख्यता संगठन की दिशा, कार्यविस्तार, कार्यक्रम समीक्षा , आगामी योजनाएं, सदस्यता, स्वयंसेवक, प्रचार और जनसंपर्क जैसे विषयों पर चिंतन मंथन किया गया।बैठक का प्रारंभ संस्था के ध्येय गीत से किया गया उसके उपरांत परिचय सत्र के बाद संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदितेन्दु वर्मा ‘निश्चल’ के द्वारा पिछली कार्यवाही और कार्यक्रमों की संगठनात्मक विकास की दृष्टि से समीक्षा की गई और संस्थापक सदस्य/राष्ट्रीय महासचिव श्री अंकित कुमार श्रीवास्तव द्वारा दायित्व बोध हेतु सभी से बातचीत की।बैठक में कार्यविस्तार की दृष्टि से कई निर्णय लिए गए उसके उपरांत संस्थापक सदस्य/ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह ने वित्तीय प्रबंधन और संसाधन विकास के लिए अपने विचार रखे और उपस्थित सदस्यों से सुझाव मांगे। प्रदेश स्तर पर किये जा रहे कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी उपस्थित प्रदेश संयोजकों द्वारा दी गयी और संस्था के निश्चित कार्यक्रमों की दृष्टि से वार्षिक कैलेंडर निर्धारित किया गया।
बैठक में जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री हर्ष दत्त , अतिरिक्त राष्ट्रीय महासचिव सुश्री पूनम चौधरी, सचिव सुश्री प्रियंका सोनी, दिल्ली प्रदेश संयोजक श्री ऋषि कुमार शर्मा च्यवन, उत्तराखंड प्रदेश संयोजक श्री दलबीर सिंह ,माल्यार्थ शिक्षा-विमर्श के राष्ट्रीय सह-संयोजक श्री दीपक वार्ष्णेय के अतिरिक्त जे.एन.यू. से प्रोफेसर डॉ मदन यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. विवेक शर्मा और शिक्षाविद सुश्री अमिता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
इस बैठक में कोर टीम की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष उदितेन्दु वर्मा ‘निश्चल’ ने डॉ मदन यादव को माल्यार्थ कौशल-विमर्श का दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं सुश्री अमिता श्रीवास्तव को माल्यार्थ नारी-विमर्श की राष्ट्रीय सह-संयोजिका के रूप में घोषणा की। बैठक संयोजक श्री हर्ष दत्त जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।