नगर-निगम ने स्मार्ट होते शहर में सार्वजनिक स्थलों व राह चलते थूकने पर 250 रूपये से लेकर 500 रूपये तक बसूलेगा जुर्माना जागरूकता अभियान के साथ सख्ती शुरू

नगर-निगम ने स्मार्ट होते शहर में सार्वजनिक स्थलों व राह चलते थूकने पर 250 रूपये से लेकर 500 रूपये तक बसूलेगा जुर्माना जागरूकता अभियान के साथ सख्ती शुरू

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नगर-निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर पान गुटखा थूकने पर पाबंदी लगा दी है । वहीं नियम तोड़ते मिलने पर ढाई सौ रुपए जुर्माना वसूला जाएगा । इसके साथ ही पीकू की उपाधि दी जाएगी । नगर निगम के अफसर सख्ती की तैयारी में हैं । जबकि शहर में पहले से प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक सड़क पर फेंकने व गंदगी फैलाने ,मलवा सड़क पर रखने तथा अतिक्रमण पर पूर्ण रूप से पाबंदी नहीं लग पाई है ।नगर निगम के अफसरों ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब सख्ती की जाएगी। सार्वजनिक मार्ग सरकारी कार्यालय में पान गुटखा खाते मिलने कार्यवाही होगी । ऐसे करते पकड़े जाने पर पहली बार 250 रूपये व दूसरी बार पकड़ने पर 500 रूपये जुर्माना वसूला जायेगा । तथा सरकारी कार्यालय की दीवार ,परिसर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा थूकने बालों को पीकू की उपाधि दी जायेगी और ऐसे लोगों के चेहरे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर से शहर के 16 डिजिटल स्क्रीनों पर दिखाये जायेंगें । वहीं धरती को बंजर बना रही सिंगल यूज प्लास्टिक को एक जुलाई से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था और इसका उल्लंघन करने बालों के विरूध्द 100 रूपये से लेकर 25000 रूपये तक जुर्माना भी तय है। इसके तहत नगर-निगम ने कई कार्यवाही भी की ।लेकिन इसके बाद भी बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है । शहर की सड़क व फुटपाथ आमजन के लिए खाली रहे । इसके लिए भी नगर-निगम ने 200 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक जुर्माना तय किया है। इसके तहत नगर-निगम ने बर्ष 2022 अप्रैल से फरवरी 2023 तक 91.500 रूपये जुर्माना वसूला है। वहीं कार्यवाही की बहुत सुस्त रफ्तार होने से कब्जेदारों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। नैनीताल रोड़ , रामपुर रोड़ ,बदायू रोड़ पीलीभीत बाईपास रोड़ शाहजहांपुर रोड़ समेत शहर के अन्दर की प्रमुख सड़कों पर मलबा ऱखने और अतिक्रमण की भरमार है।
वहीं नगर – निगम के अपर नगरायुक्त द्वितीय अजीत कुमार सिंह ने बताया की शहर को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसके बाद ही शरारती तत्व गंदगी फैलाने के साथ ही अतिक्रमण कर रहे हैं । ऐसे लोगों के विरुद्ध अब सख्ती से निपटने की तैयारी के क्रम में इसकी शुरुआत की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>जरूरतमंद कन्या की शादी में दिया वैवाहिक उपहार और महिला को दी सिलाई मशीन</em>

Sat Feb 25 , 2023
जरूरतमंद कन्या की शादी में दिया वैवाहिक उपहार और महिला को दी सिलाई मशीन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत अति जरूरतमंद कन्या की शादी में शनिवार को वैवाहिक उपहार तथा बिहारीपुर की रहने वाली जरूरतमंद महिला विक्की कश्यप को […]

You May Like

Breaking News

advertisement