पालिका के अफसर दफ्तरों में आराम फरमा रहे हैं और जनता हादसों का शिकार हो रही

लोकेशन रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
, रायबरेली नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही और भ्रष्ट रवैये ने वार्ड नम्बर 18 की मलिकमऊ कालोनी के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। शहीद शैलेन्द्र सिंह के आवास तक जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। हालत यह है कि वाहन तो छोड़िए, पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। आक्रोशित मोहल्लेवासी सभासद के साथ सड़क पर उतर आए और गड्ढों में बैठकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ ज़बरदस्त नारेबाज़ी की। लोगों ने साफ कहा कि पालिका के अफसर दफ्तरों में आराम फरमा रहे हैं और जनता हादसों का शिकार हो रही है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद पालिका अधिकारियों ने सुध लेना ज़रूरी नहीं समझा। नतीजा यह है कि आए दिन स्कूली छात्र और राहगीर चोटिल हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो पालिका कार्यालय का घेराव किया जाएगा। नगर पालिका के कामकाज पर उठे सवाल अब प्रशासन की पोल खोलते नज़र आ रहे हैं। जनता पूछ रही है। आखिर टैक्स वसूलने के बाद भी बुनियादी सुविधाएँ क्यों नहीं मिल रहीं?