विश्वविद्यालय के अधीन चल रही परीक्षाएं 20 जुलाई से प्रारंभ

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

विश्वविद्यालय के अधीन चल रही परीक्षाएं 20 जुलाई से प्रारंभ।

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की चल रही सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा में, शनिवार को कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने मऊ जनपद का सघन दौरा किया। सर्वप्रथम कुलपति ने मोहम्मदाबाद स्थित संत गणिनाथ राजकीय महाविद्यालय के नोडल केंद्र का निरीक्षण किया तत्पश्चात सर्वोदय पीजी कॉलेज, घोसी के नोडल केंद्र तथा मऊ जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। शनिवार को द्वितीय पाली में, एम0 ए0 हिंदी तथा एम0 काम0 तथा बी0 ए0 प्रथम के संगीत विषय की परीक्षा चल रही थी। निरीक्षण के दौरान परीक्षा की व्यवस्थाएं सामान्य पायी गयी। आजमगढ़ विश्वविद्यालय के अधीन चल रही परीक्षाएं 20 जुलाई से प्रारंभ है, जो 5 अगस्त 2022 तक चलेंगी। कुलपति के आदेश पर बीते शुक्रवार को कुलसचिव वी0पी0 कौशल ने विज्ञप्ति जारी कर, विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी ,बीपीएड, एमएससी (कृषि) एवं M.Ed द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, सत्र 2021-22 में, प्रवेशित छात्रों की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
संबंधित पाठ्यक्रमों के छात्र -छात्राएं 30 जुलाई 2022 से 7 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरेंगे वहीं भरे गए फार्मों का सत्यापन एवं शुद्धिकरण 9 अगस्त 2022 तक किया जा सकता है। ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फार्मो के सापेक्ष समस्त शुल्क ऑनलाइन, विश्वविद्यालय के सम्बन्धित खाते में जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2022 है। विश्वविद्यालय में नॉमिनल रोल जमा करने एवं शुल्क सत्यापन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

Sat Jul 30 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न। आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में विद्यालय में सम्बद्ध यानों का प्राविधिक निरीक्षक, विद्यालय परिसर में अथवा नियत स्थान […]

You May Like

advertisement