पंचकूला के विकास की बढ़ेगी रफ्तार,विभागों में समन्वय बनाने के लिए विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की बैठक

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

शहर के सेक्टरों के बाहर पीएमडीए संभालेगा मोर्चा।
अंदर के कार्य एचएसवीपी व नगर निगम चढ़ाएंगे सिरे।

चंडीगढ़, 23 जनवरी :
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास को गति देने के लिए मंगलवार को पांच प्रमुख विभागों व निगमों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण (पीएमडीए), हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं मूलभूत ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), पंचकूला नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इन विभागों पर पंचकूला में सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध करवाने तथा विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी है।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जन सेवा से जुड़े विभागों का कार्य निर्धारण स्पष्ट और जनता की सुविधा अनुसार होना चाहिए। फिलहाल यह देखने में आ रहा है कि एक ही सेवा अलग-अलग सेक्टरों में विभिन्न विभाग मुहैया करवा रहे हैं। इस कारण से लोगों को इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि जल-आपूर्ति, स्वच्छता, संपत्ति कर, सौंदर्यीकरण एवं पार्कों का रखरखाव करने संबंधी कार्यों का बंटवारा पेचिदगी भरा नहीं होना चाहिए।
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि नगर योजना विभाग की ओर से पंचकूला शहर और आसपास के क्षेत्र की विस्तृत विकास योजना पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण को सौंप दी गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से मिली सभी 38 सड़कें नगर निगम ने पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण को सौंप दी है। पीएमडीए इन सभी मुख्य सड़कों की रीकार्पेटिंग और पुनर्विकास करवाएगा। फिलहाल जल आपूर्ति और सीवरेज कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जिम्मे हैं। अब सेक्टर के भीतर यह कार्य नगर निगम और बाहर पीएमडीए के जिम्मे होगा। बरसाती पानी के निकासी की व्यवस्था भी पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण निगम के जिम्मे रहेगी। शहर से गुजरते प्रमुख प्राकृतिक नालों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पीएमडीए को दे दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 15 फरवरी तक एमडीसी से सेक्टर 17 तक और सेक्टर 2 व 4 से निकलते नालों के सौंदर्यीकरण के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। एचएसआईआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार कर यहां पार्क भी विकसित करेगा। अधिकारियों ने बताया कि यहां बनने वाले 66 केवी पावर सब स्टेशन के लिए 3 जनवरी को साढ़े 23 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है।
बैठक में बारिश के दौरान खेतपुराली में टूटे पुल के पुनर्निर्माण, बीड़ घग्गर के पास सड़क का कटाव, जिले भर में मार्केटिंग बोर्ड की ओर से बनाई जा रही सड़कों पर भी चर्चा हुई। विस अध्यक्ष ने एमडीसी सेक्टरों की स्वच्छता, सी एंड डी अपशिष्ट उठान, सेक्टर 5 में बन रहे पुरातत्व विभाग के म्यूजियम और राज्य पुस्तकालय भवन, सेक्टर 6 में बनने वाले जच्चा-बच्चा अस्पताल, संस्कृत कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया।
पंचकूला के विकास को गति देने के लिए मंगलवार को पांच प्रमुख विभागों व निगमों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिंजौर रेलवे फाटक लेन कार्य रुकने पर विस अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

Tue Jan 23 , 2024
पिंजौर रेलवे फाटक लेन कार्य रुकने पर विस अध्यक्ष ने लिया संज्ञान। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। अधिकारियों के साथ की बैठक, फाइल की टाइमलाइन मांगी, बुधवार को करेंगे साइट का दौरा। चंडीगढ़, 23 जनवरी :कालका-पिंजौर रेलवे फाटक पर बन रहे आरयूबी के साथ लगते सर्विस लेन का कार्य रुकने पर […]

You May Like

advertisement