बिहार: आज़ाद एकेडमी अररिया में साप्ताहिक दीनी मालूमात हेतु वर्कशॉप की इनामी मुकाबला का हुआ समापन

आज़ाद एकेडमी अररिया में साप्ताहिक दीनी मालूमात हेतु वर्कशॉप की इनामी मुकाबला का हुआ समापन
अररिया

जिला मुख्यालय स्थित आजाद एकेडमी में साप्ताहिक दीनी मालूमात हेतु वर्कशॉप का इनामी मुकाबला का समापन बुधवार को हुआ। जिसमे प्रथम पुरस्कार लाने वाले बीबी शादिया, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले में मेहर परवीन ,और तृतीय पुरस्कार पाने वालों में अब्दुल्लाह और नवीशता हैं। इस दीनी प्रोग्राम में प्रोग्राम संयोजक अलहाज अरशद अनवर अलीफ, मेहमानों में सैयद शमीम अनवर ,मिस्टर दानिश कासमी, मिस्टर ग़ालिब कासमी, मुफ्ती हसनैन अहमद, मिस्टर अकबर सादिक नदवी,काशिफ नदवी,जकरिया नसीम ,एजाज नसीम आदि मौजूद थे। विदित हो कि रमजान दीनी व तरबियती कैंप का आयोजन 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चला था। जहां सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कारों से नवाजा गया। बीते आठ दिनों से चलने वाले इस प्रोग्राम में छात्र व छात्राओं को बुनियादी दीनी मालूमात फराहम की गई। जिनमें इस्लाम क्या है, इस्लाम में क्या दिखलाता है , तौहीद व ईमान किया है,नमाज,रोजा ,जकात की अहम बातें बताई गई। इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद (स) के बारे में विस्तार से बताया गया। इतना ही नहीं इस्लामी तारीख से रोशनाश भी कराया गया। इसके अलावा नमाज अदा करने का तरीका, पाकी हासिल करने का तरीका,वजू करने का तरीका,गुसूल करने का तरीका व रोजमर्रा की दुआएं याद कराई गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: My नहीं AtoZ की पार्टी है राजद : तेजस्वी

Sun Apr 23 , 2023
My नहीं AtoZ की पार्टी है राजद : तेजस्वी हाजीपुर(वैशाली)सबका साथ,सबका विकास की तर्ज पर बिहार के उप मुख्य मंत्री व राजद पार्टी सुप्रीमों के बेटा,युवा नेता तेजस्वी यादव ने राजद पार्टी से “एम वाई”को निकाल दिया है।अब इस पार्टी में इसकी कोई जरूरत नहीं है।यह पार्टी अब “ए टू […]

You May Like

advertisement