लाडवा विधानसभा के लोगों की समस्या का मतलब मुख्यमंत्री के परिवार की समस्या : नायब सिंह सैनी

लाडवा- बाबैन की एक-एक समस्या का किया जाएगा समाधान, नागरिकों के सुझावों को पहनाया जाएगा अमलीजामा।
मुख्यमंत्री ने बाबैन अनाज मंडी में जलभराव का किया निरीक्षण। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से लिखित में शिकायतों, समस्याओं और सुझावों लिए।
बाबैन, प्रमोद कौशिक 6 सितंबर : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहां कि लाडवा विधानसभा के व्यक्ति मेरे परिवार के सदस्य हैं। यहां पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होना का मतलब मुख्यमंत्री के परिवार में समस्या उत्पन्न होना है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वह जलस्तर की स्थिति खत्म होने तक खुद धैर्य बनाए रखें और जहां पर जरूरत हो, उन लोगों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर यह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है, वहां पर स्थाई समाधान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री लाइव सिंह सैनी शनिवार देर से बाबैन में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचें। मुख्यमंत्री ने अनाज मंडी पर लाडवा हलका वासियों से मुलाकात की। उन्होंने यहां पर लोगों से लिखित में शिकायतों, समस्याओं और सुझावों को लिया। साथ ही आश्वासन दिया कि उनकी एक-एक समस्या का हल किया जाएगा और सुझावों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं।नागरिकों की समस्या सुनने के लिए सप्ताह में दो दिन परिवार के सदस्य खुला दरबार लगाते हैं। रूटिंग के दिनों में कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हल्का की प्रत्येक समस्या लगातार उनके पास पहुंच रही है, जिनको समय रहते दुर किया जा रहा है। मौजूदा समय में जो काम विधानसभा के क्षेत्र में चल रहे हैं, उनके पूरा होने के बाद बहुत अधिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी। इस मौके मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष तिजेंदर सिंह गोल्डी, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी, सुभाष कलसाना, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, नायब सिंह पटाक माजरा, सरपंच संजीव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।