Uncategorized

ड्राफ्ट मतदाता सूची एसआईआर-2026 में नाम जांचने की प्रक्रिया हुई आसान

,
ड्राफ्ट मतदाता सूची एसआईआर-2026 में नाम जांचने की प्रक्रिया हुई आसान
बदायूँ : 07 जनवरी। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। डॉ0 वैभव शर्मा अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति यह जांचना चाहता है कि उसका व उसके परिवार के नाम 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित उत्तर प्रदेश की एसआईआर-2026 की प्रारूप मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) में है या नहीं, तो इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है।
इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश (सीईओ यूपी) के वेब पोर्टल पर जाए https://ceouttarpradesh.nic.in पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर Special Intensive Revision 2026“ शीर्षक से एक पॉप-अप विंडो खुलेगी। इस विंडो में Search your name by EPIC number in draft electoral roll SIR 2026 नाम वाले टैब पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाली स्क्रीन में EPIC number वाले बॉक्स में अपना EPIC (मतदाता पहचान पत्र) नंबर दर्ज करें, दिया गया Captcha भरें और SEARCH बटन पर क्लिक करें।

उन्होंने बताया कि यदि आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में मौजूद होगा, तो खोज परिणाम में राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केंद्र का नाम तथा मतदाता सूची में आपका क्रमांक (Serial Number) प्रदर्शित होगा। यदि आपका नाम उत्तर प्रदेश की किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप मतदाता सूची में नहीं होगा, तो परिणाम में No result Found प्रदर्शित होगा।

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण निःशुल्क देने हेतु तहसीलवार चिन्हांकन शिविर आयोजित
बदायूँ : 07 जनवरी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकरी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ व पैर किन्हीं कारणवश नहीं हैं, उन्हें कृत्रिम हाथ एवं पैर तथा अन्य दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन इत्यादि उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस हेतु जनपद की तहसीलों से सम्बन्धित विकासखण्डों में निवासरत पात्र दिव्यांगजन का चिन्हांकन विकासखण्ड मुख्यालय सालारपुर में 08 जनवरी, अम्बियापुर 09 जनवरी, बिसौली 12 जनवरी, दातागंज 13 जनवरी तथा सहसवान 15 जनवरी 2026 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक चिन्हांकन शिविर लगाया जायेगा।
शिविरों में दिव्यांगजनों को पंजीकरण हेतु निम्न प्रमाण पत्रों की छायाप्रति / फोटोकॉपी यथा-(दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो) लाना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel