देश विदेश में बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया श्रद्धेय स्व. प्रकाश लाल जी का समृति दिवस

साधकों ने उनकी स्मृति में कई जगह पौधे लगाए व नये योग साधना केंद्र खोले।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 30 जुलाई : भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय स्व. प्रकाश लाल जी का स्मृति दिवस देश-विदेश में संस्थान के सभी योग साधना केन्द्रों पर बड़ी श्रद्धा, सात्विकता एवं उत्साह के साथ प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। श्रद्धेय प्रकाश लाल जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि देने के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर संस्थान के साधक-साधिकाओं द्वारा उनकी समृति में पौधारोपण भी किया गया। नियमित योगाभ्यास के पश्चात पूरे प्रांत में आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे भजन, गीत, प्रेरक प्रसंग इत्यादि प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर प्रदेश में कुछ नए निशुल्क योग साधना केंद्र खोलकर श्रद्धेय प्रकाश लाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कुरुक्षेत्र के भीष्म योग जिला द्वारा सेक्टर 3 में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश, जिला प्रधान सीमा सांगवान, संरक्षक हरिराम जोशी, मंत्री हरि कृष्ण भारद्वाज, संगठन मंत्री रामस्वरूप चोपड़ा, कोषाध्यक्ष गुलशन नारंग, जगबीर सांगवान व अन्य बहुत से साधक उपस्थित थे। युधिष्ठिर योग जिला द्वारा मथाना बैठक सेक्टर 8 में स्मृति दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश, संरक्षक ए पी जैन, डॉ. ऋषि पाल मथाना, जिला प्रधान सुमन तोमर, संगठन मंत्री रेखा गोयल, जोन प्रधान कृष्णा, लाजपत गोयल डॉक्टर पारीक सहित अच्छी उपस्थिति रही। केंद्र प्रमुखों को सम्मानित किया गया । कृष्ण योग जिला के नगली वाली कुटिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश संगठन मंत्री गुलशन ग्रोवर, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अरोड़ा, पूर्व मंत्री मानसिंह, जिला प्रधान देवी दयाल सैनी, उप प्रधान उषा शर्मा, मंत्री हेम सिंह राणा, संगठन मंत्री विपन कुमार, व प्रोफेसर कॉलोनी के कार्यक्रम में प्रांतीय प्रैस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर जोन प्रधान मिथिलेश चौधरी, मांगेराम रामकरण शर्मा, जोन प्रधान जितेंद्र तलवार, रुक्मण सहित बहुत से साधकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । अर्जुन योग जिला प्रधान मनी राम सैनी ने बताया कि स्मृति दिवस सभी योग साधना केन्द्रो पर मनाया गया ।
ब्रह्मसरोवर जिला के साधकों द्वारा योग आश्रम मिर्जापुर में प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश हुआ जिला उप प्रधान सेवा सिंह की उपस्थिति में स्मृति दिवस मनाया व पौधे लगाए । कर्ण जिला की केंद्र प्रमुख निशा सोरसी ने बताया कि कर्ण जिला में भी सायं कालीन सत्र में समृति दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
प्रांत में अंबाला, यमुनानगर, रादौर, लाडवा, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गन्नौर, पेहवा, कैथल, चीका, जींद, नरवाना, बरवाला, उकलाना, हिसार, टोहाना, फतेहाबाद, भूना, जुलाना, रोहतक, भिवानी, धारूहेड़ा सहित सभी स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं ।
कनाडा, यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, दुबई, फिजी, इटली, पोर्ट ऑफ स्पेन, नेपाल, चीन, ताइवान इत्यादि देशों से भी समृति दिवस धूमधाम से मनाये जाने के समाचार मिले हैं ।
श्रद्धेय प्रकाश लाल जी के समृति दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते भारतीय योग संस्थान के साधकगण
योग आश्रम मिर्जापुर में पौधारोपण करते भारतीय योग संस्थान के साधक गण