श्री राम नवमी पर प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर बना अयोध्या धाम

श्री राम नवमी पर प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर में बना मेले जैसा माहौल
फिरोजपुर 08 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार राम सुख दास में श्री राम नवमी पर अमृत वेला प्रभात सदस्यों ने प्रभु श्री राम और माँ सिद्धिदात्री का गुणगान किया, इस धार्मिक कार्यक्रम में अयोध्या धाम और मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल बन गया। भक्तों ने जय श्री राम, जय माँ सिद्धिदात्री और बाला जी के जयकारे लगाए। जगदीश मक्कड़, विजय ग्रोवर, साजन वर्मा, राजू और लक्की ने प्रभु श्री राम और महामाई की सुन्दर भेटों/भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने अपने प्रवचनों में कहा कि राम नवमी का पावन पर्व भगवान राम के जन्म का प्रतीक है, जिसे भक्त बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते हैं। कहते हैं कि इस दिन प्रभु श्री राम की पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इस अवसर पर सरदार अवतार सिंह, प्रदीप चानना, निर्मलजीत अरोड़ा, संजीव नरूला, प्रवेश कुमार, आशा गुप्ता, सुनीता कटारिया, सीमा धवन, वीनू अरोड़ा, कल्पना भारद्वाज और अधिक संख्या में बच्चों और बूढों ने भाग लिया।