ग्रामीणों ने घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने थाने ले जाकर छोड़ा , ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार शाम को गांव माधौपुर के एक घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने पेड़ से हाथ बांधने के बाद पीटकर पुलिस को सौप दिया।पुलिस ने उसे पागल बताकर छोड़ दिया।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक गांव माधौपुर में सोमवार शाम को भंडारा चल रहा था।गांव के अधिकतर लोग वहीं लगे थे।गांव के उदयपाल के परिजन सभी वहीं थे।इसी का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया।कुछ देर बाद किसी काम से उदयपाल अपने घर आए तो किसी व्यक्ति की घर में होने की उन्हें आहट महसूस हुई।उन्होंने चोर चोर का शोर मचा दिया।इतने में ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।उस व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई लगाने के बाद एक पेड़ से उसके हाथ बांध दिए।किसी ग्रामीण ने यूपी 112 पुलिस को काल कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से बंधे युवक को खुलवाया।पुलिस उसे अपने साथ थाना ले गई।साथ में घर स्वामी को भी ले गई।बाद जांच करने के बाद दोनों को भगा दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया जानकारी करने पर पकड़ गया युवक पागल पाया गया।इसीलिए उसे छोड़ दिया गया।