आज़मगढ़: हिंदू जागरण मंच आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा कार्यालय के गेट पर फूका पुतला

हिंदू जागरण मंच आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा कार्यालय के गेट पर फूका पुतला।

आजमगढ़। हिंदू जागरण मंच आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी संतोष कुमार सिंह बीएसए अतुल कुमार सिंह का पुतला फूका कर निम्न बिंदुओं पर शासन द्वारा कार्यवाही की मांग की गई कि
संतोष कुमार सिंह(AAO)द्वारा लाखों रुपए के वित्तीय गबन को छुपाने के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 की निःशुल्क पुस्तक धुलाई की पत्रावली कार्यालय से गायब कर दी गई हैं जिसमें इनके भतीजे अतुल कुमार सिंह( BSA)का पूरा सहयोग रहा है। चाचा, भतीजा मिलकर अपने उच्चाधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने कार्यालय से पत्रावली गायब करने, लगातार वित्तीय गबन करने एवं निर्दोष अधीनस्थों को प्रताड़ित करने का खेल लगातार खेल रहे हैं।गत वर्ष सभी विकासखंड में निष्ठा प्रशिक्षण कराया गया जिसमें लाखों रुपये का वित्तीय गबन हुआ जिसकी जाँच सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ द्वारा की गई एवं लाखों रुपये के गबन की पुष्टि की गई तथा शासन को AAO को तत्काल पद से हटाने के लिए कइयों पत्र भी भेजे।परन्तु चाचा (AAO) एवं भतीजे (BSA) की जुगलबन्दी ने अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए मुँह चिढ़ा रहे हैं।मंडलायुक्त आज़मगढ़ द्वारा निःशुल्क पुस्तक धुलाई वित्तीय वर्ष 2020-21 में हुए गबन की जाँच तीन सदस्यीय समिति का गठन करके करवाई।जिसमें प्रमुख निम्न भ्रष्टाचार उजागर हुए।
टेम्पो एवं छोटी गाड़ियों से पुस्तकों की ढुलाई कराकर ट्रक का भुगतान लिया गया है।एक ही दिन मेंमजदूरों से कई अन्य विकासखंडो में कार्य कराया गया गया है।
यानी एक मजदूर और 5 अन्य स्थान में एक साथ काम।पूरे सत्र में डीजल की दर/मूल्य में कोई परिवर्तन नही।30किमी दूरी को 60 किमी अंकित किया गया है
बिना किसी चालान/बिल के ही फर्म को भुगतान किया गया है।मंडलायुक्त महोदय आजमगढ़ द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयो में हो रहे वित्तीय गबन की स्वम जांच की गई है। जिसमें बिना जेम पोर्टल/टेंडर/कोटेशन के ही लाखो रुपये का क्रय किया गया है।जिसमें दो से तीन गुना दरों पर सामग्रियों का क्रय एवं भुगतान करके लाखो का गबन श्री संतोष कुमार सिंह (AAO) एवं श्री अतुल कुमार सिंह (BSA) द्वारा किया गया है।इनको तत्काल पद से हटाते हुए अनुशाश्नात्मक कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजे हैं।परन्तु लगभग महीने भर व्यतीत होने के पश्चात भी अब तक इन चाचा भतीजा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं और ये भरस्टाचारी लोग मनमाने ढंग से और अधिक भरस्टाचार कर रहे हैं।पुटल फूकने में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष का कहना है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हिंदू जागरण मंच की पूरी टीम एक बड़े धरने पर बैठने के लिए बाध्य होगी आज पुतला फूंकने में युवा मोर्चा के जिला मंत्री अश्वनी मिश्र, हिंदू जागरण मंच के सत्यम सिंह कौशिक जिला महामंत्री, सुनील कुमार रितिक सिंह रोशन यादव सैलेश कुमार अभिनव यादव मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुए आयोजन

Tue May 10 , 2022
ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुए आयोजन। आजमगढ़। ‘‘ढाई आखर प्रेम’’ की सास्कृतिक यात्रा बैजनाथ यादव जिलामंत्री इप्टा व जितेन्द्र हरि पाण्डेय सहसंयोजक सदस्य प्रदेष कौंसिल भारतीय कम्युनिस्ट पाटीर् आजमगढ़ की अध्यक्षता में जनपद में प्रवेश करते ही मुबारकपुर से सपा विधायक अखिलेष यादव के नेतृत्व में सठियांव चौराहा […]

You May Like

advertisement