श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में मनाया गया श्री जैनेंद्र गुरुकुल(पंचकूला) का स्थापना वर्ष

श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में मनाया गया श्री जैनेंद्र गुरुकुल
(पंचकूला) का स्थापना वर्ष
कुरुक्षेत्र : आज 21 फरवरी को श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में मनाया गया श्री जैनेंद्र गुरुकुल का 100 वां स्थापना वर्ष… आज ही के दिन आचार्य श्री कृष्ण चंद्र जी एवं आचार्य श्री धनीराम जी ने अपने कर कमलो से श्री जैनेंद्र गुरुकुल की नींव रखी थी यह परम कल्याण कार्य उन्होंने महाराज आत्माराम जैन जी मुनि के आशीर्वाद से संपन्न किया था। श्री जैनेंद्र गुरुकुल की स्थापना उस समय हुई जिस समय गुरु कल की परंपरा का निर्वहन करना अति कठिन था क्योंकि उस समय ब्रिटिश काल का था l समाज के कल्याण के लिए आचार्य मुनि जी महाराज के द्वारा यह कार्य संपन्न किया गया। आज विद्यालय में श्री गुरुकुल की स्थापना वर्ष की वर्षगांठ को बड़े ही उत्साह के साथ बनाया गया सर्वप्रथम श्री गुरुकुल प्रबंधन समिति के सचिव श्री तरुण जैन बाबा जी, श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल के मैनेजर श्री संजय जैन जी ने जैन समाज की प्रतिष्ठा का सूचक ध्वज फहराया .. इसके बाद छात्राओं द्वारा नवकार मंत्र तथा आचार्य मुनि के जीवन दर्शन से प्रेरित सामूहिक गायन की प्रस्तुति दी। विद्यालय की संगीत प्राध्यापिका श्रीमती सुनीता सेन के मार्गदर्शन में बच्चों ने सितार वादन की भी प्रस्तुति प्रस्तुत की, श्रीमती कविता अरोड़ा ने श्री जैनेंद्र गुरुकुल के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डाला,, श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल.. पिछले 52 वर्षों से श्री जैनेंद्र गुरुकुल की शाखा के रूप में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय उप – प्राचार्या श्रीमती पूजा शर्मा अन्य स्टाफ सदस्य तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।