युवक लाश पेड़ से लटकी हालत में मिली,मचा कोहराम

युवक लाश पेड़ से लटकी हालत में मिली,मचा कोहराम

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महनार थाना क्षेत्र के व जन्दाहा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित बटोहिया चौर में आम के पेड़ से लटकी हुई एक युवक की लाश को ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पूरे गाँव में सनसनी फैल गई।यह खबर दोपहर को उस समय जंगल की आग की तरह आस पास के चकदीवान,अरनियां,जन्दाहा बाजार समेत गाँव में फैल गई।लोगों का हुजूम लाश को देखने उमड़ पड़ा।इसकी जानकारी जब युवक के घर वाले को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।बाद में परिवार के सदस्य व ग्रामीणों की मदद से युवक की लाश को पेड़ से उतारा गया और उस के घर पर लाया गया।तब तक इसकी सूचना ग्रामीण के द्वारा महनार थाना को दे दी गई।वहीं ग्रामीण के द्वारा युवक की पहचान स्थानीय गाँव अरनियां-चकदीवान दस बिगहिया के निवासी स्वर्गीय महेन्द्र साह उर्फ पकौड़ी लाल के नौजवान पुत्र मुकेश कुमार (17 वर्ष लगभग) के रूप मे किया गया।युवक की मौत काफी रहस्मयी बताया जा रहा है।ग्रामीण व सूत्रों से मिली जानकारी से पता चल रहा है कि यह युवक सुबह अपने घर से अकेला ही निकला था।दोपहर को गाँव से कुछ ही दूरी पर चौर में एक पेड़ से गमछा के फंदे में लटकी हालत में उसकी लाश को किसी ग्रामीण ने देखा तो शोर मचाया और देखते देखते युवक की लाश के पास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।लाश की तस्वीर सोशल मिडीया पर वायरल होने लगी।घटना से पूरा इलाका मातमी है।क्योंकि यह युवक दसवीं का छात्र भी है और मजदूरी भी करता था।घर में मां और चार या पांच भाई है।काफी गरीब परिवार का था।मां का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं काफी देर के बाद महनार थाना की पुलिस गाँव पहुंच कर युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गई।जबकि यह अभी भी पता नहीं चल सका कि उसकी हत्या हुई है तो क्यों?
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला स्थापना दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे विभिन्न कार्यक्रम : डीएम

Thu Oct 13 , 2022
जिला स्थापना दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे विभिन्न कार्यक्रम : डीएम हाजीपुर(वैशाली)नगर निकाय निर्वाचन को लेकर प्रभावी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर वैशाली जिला स्थापना दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम होंगे।इन कार्यक्रमों का केन्द्र बिन्दु विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र होंगे।जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में अपर […]

You May Like

Breaking News

advertisement