संत महापुरुषों का लगने वाला है फिरोजपुर में जमावड़ा:धर्मपाल बंसल

संत महापुरुषों का लगने वाला है फिरोजपुर में जमावड़ा:धर्मपाल बंसल

मीरां चली सतगुरु के धाम सांझी वालता यात्रा में संतों का किया जाएगा अभिनंदन:कमल कालिया

फिरोजपुर 08 नवंबर (कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

फिरोजपुर मेड़ता राजस्थान से कपाल मोचन हरियाणा तक साझी वालता यात्रा फिरोजपुर 09 नवंबर 2022 दिन बुधवार को शाम 6:00 बजे किले वाला चौक पर पहुंच रही है। जिसका फिरोजपुर वासी सभी धर्मों के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह भव्य नजारा देखने को मिलेगा जब फिरोजपुर वासी शिरोमणि संतों का भव्य स्वागत करेंगे। श्री धर्मपाल बंसल संयोजक एवं चेयरमैन एसबीएस और हारमोनी ग्रुप ऑफ कॉलेज ने बताया कि इसके उपरांत यह यात्रा की अगवाही मोटरसाइकिलों पर सवार वालंटियर करेंगें और यात्रा भारत नगर रविदास मंदिर (रेलवे फाटक) नजदीक पहुंचेगी यहां पुष्पों की वर्षा करके संतों का स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत यात्रा आगे बढ़ती हुई सृष्टि चौक उधम सिंह के पास पुड्डा पर्यागण पर पहुंच जाएगी। वहां से संतो को रथों पर बिठाकर 51 कलश समेत महिलाएं उनकी अगुवाई करते हुए मेन बाजार दिल्ली गेट से होते हुए, बिल्ला हलवाई चौक पर पहुंचेंगे। वहां से महिलाएं बस द्वारा परमार्थ भवन के लिए प्रस्थान करेंगी। यात्रा आगे बढ़ते हुए परमार्थ भवन पर 8:00 बजे पहुंच जाएगी यहां पर संत शिरोमणिओं के प्रवचन सुनने के लिए सैकड़ों की गिनती में फिरोजपुर वासी मौजूद रहेंगे। भक्ति भजन ग्रुप की ओर से संकीर्तन 7:00 बजे शुरू किया जाएगा जोकि संतों के आगमन तक जारी रहेगा। श्री कमल कालिया सह-संयोजक ने बताया कि परवचनों के उपरांत भंडारा श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा। संजोगकों की ओर से अपील है कि समय को मद्देनजर रखते हुए इस यात्रा का लाभ प्राप्त करें और पुण्य के भागीदार बने।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>विपुल ने पिता की मौत के बाद समाज सेवा को अपना जीवन किया समर्पित</em>

Tue Nov 8 , 2022
विपुल ने पिता की मौत के बाद समाज सेवा को अपना जीवन किया समर्पित प्रोजेक्ट स्पष्ट दृष्टि के तहत सरकारी स्कूलों में चला विद्यार्थियों को लगवा रहे नजर के चश्मे 190 विद्यार्थियों को दिलवा रहे हैं शिक्षा फिरोजपुर 08 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= पिता श्री अशोक नारंग (डब्बू) […]

You May Like

Breaking News

advertisement