नहीं रहे समाजसेवी सतीश खट्टर ,मॉडल टाउन हरि मंदिर के रहे थे प्रधान करीब 35 साल से

नहीं रहे समाजसेवी सतीश खट्टर ,मॉडल टाउन हरि मंदिर के रहे थे प्रधान करीब 35 साल से
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सतीश खट्टर जी आयु लगभग 83 वर्ष, समाज सेवा के हर कार्य में हमेशा आगे रहते थे। वह पिछले लगभग 35 वर्षों से श्री हरि मंदिर के प्रधान पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।मंदिर सचिव श्री रवि छाबड़ा ने बताया कि मॉडल टाउन ही नहीं बल्कि शहर के पंजाबियों की शान हुआ करते थे श्री सतीश खट्टर जी।
आज उन्होंने 83 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस ली। शहर वा मंदिर के सभी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी सेवा देते थे। श्री सतीश खट्टर जी की अगुआई में लगभग पिछले 25 वर्षों से प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक मॉडल टाउन में एक प्रभात फेरी निकली जाती है,जिसमें मंदिर के काफी सदस्य शामिल होते है।
कल सुबह प्रातः 10 बजे मॉडल टाउन शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार होगा ।
स्वर्गीय खट्टर जी के परिवार में दो बेटे , बहुएं, भीतजे,दोत्र, प्रपौत्र भरपूर परिवार है।
श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति बरेली के सचिव रवि छाबड़ा जी एवं अन्य सभी मंदिर कमेटी सदस्यों ने आरती से पूर्व दो मिनट मौन रह कर दिव्यगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और मंदिर कमेटी सदस्यों ने घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।