पानी में डूबने से तीन किशोरी की मौत

पानी में डूबने से तीन किशोरी की मौत
अररिया
शनिवार दोपहर परमाण नदी पार करने के दौरान
दो सगी बहन सहित तीन किशोरी की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के मसक्कत के बाद जबतक तीनों को नदी से निकाल पाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे बैरगाछी पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घटना अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पश्चिमी पंचायत की है। जानकारी मुताबिक रामपुर मोहनपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या 6 निवासी मो. रफीक तथा उनकी पत्नी वसीमा खातून परमाण नदी के उसपार बहियार में मक्का का भुट्टा तोड़ रहा था। रफीक की 20 वर्षीय पुत्री गाजिया प्रवीण तथा उसकी छोटी बहन आशिया खातून व रफीक के साला की बेटी फारबिसगंज के सिमराहा थाना क्षेत्र के हल्दिया वार्ड संख्या 10 निवासी मो. सदाकत व हैरत जहां के 15 वर्षीय पुत्री रुखसार प्रवीण खाना पहुंचाने नदी पार कर बहियार गई थी। लौटने के क्रम में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गाजिया नदी पार करते समय गहरे पानी में जाकर डूबने लगी। देखते हीं छोटी बहन आशिया खातून बचाने गई वह भी गहरे पानी में डूब गई। इसे देख उसकी ममेरी बहन रुखसार जान की बाजी खेलकर बचाने गई तो वह भी गहरे पानी में डूब गई। बगल में काम कर रहे अन्य मजदूर जबतक बच्चों को पानी से निकाले तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते हीं रामपुर ईदगाह घाट से उत्तर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं मृतक के स्वजन बदहवास हैं। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम शव पहुंचते हीं मोहनपुर व फारबिसगंज के हल्दिया गांव में कोहराम मचा रहा। इधर मुखिया मो. सालेह आलम, सरपंच मो. असफाक, पैक्स अध्यक्ष मो. समीम, संभुनाथ साह, उपमुखिया सूर्यानंद पासवान के अलावे लाल झा, प्रमोद पासवान, वार्ड सदस्य शाहिद, मंजर, अफजल आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित स्वजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बी पी एस सी की परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक

Sun May 8 , 2022
बी पी एस सी की परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठकअररियाजिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से बिहार लोक सेवा आयोग के 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के सफल संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परमान […]

You May Like

advertisement