आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से देश के महापुरूषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं – विधानसभा अध्यक्ष डॉ.  महंत

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं शहीदो के परिजनो  हुआ सम्मान

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

जांजगीर-चांपा 10 अगस्त 2022/ प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने और हमारी संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद कर जश्न के रूप में मनाने के लिए पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान को प्रगति की ओर ले जाने वाली सभी चीजों का एक मूर्त रूप है। जिला प्रशासन द्वारा कल शहीद स्मारक परिसर जांजगीर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की इस निर्णय से पूरे देश में खुशी की लहर है। अमृत महोत्सव के माध्यम से भारत माता की रक्षा करने वाले सैनिकों व देश को आजादी दिलाने वाले महापुरूषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए बताया कि महात्मा गांधी जी कल ही के दिन सन 1942 में ‘‘भारत छोड़ो ‘‘ और ‘‘करो या मरो‘‘ का नारा दिया था। छत्तीसगढ़ में 1857 की क्रान्ती की शुरूआत शहीद वीर नारायण सिंह ने की थी। छत्तीसगढ़ के अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने जीवन को न्यौछावर किया है। डॉ महंत ने शहीद गेन्द सिंह, शहीद गुंडाधुर, शहीद अजमेर सिंह को स्मरण करते हुए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने जांजगीर-चांपा जिले के प्रसिद्ध स्वंतत्रता संग्रम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का स्मरण करते हुए कहा कि आजादी संग्राम में इनका अमूल्य योगदान रहा। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगो ने बिना भेद-भाव के बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ रामसुन्दर दास ने की। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को याद करते हुए कहा कि भारत देश को गुलामी की जंजीर से छुड़ाने के लिए ऐसे बहुत परिवार रहें जिनका पूरा परिवार बिखर गया। स्वतंत्रता संग्राम में अनेक नायक रहे जिन्होंने भारत मां की सेवा में अपनी जान निछावर किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के प्रति कृत्यज्ञता व्यक्त की और कहा की हमारे पूर्वजों के कारण ही हमारा देश स्वतंत्रता हुआ है। हम सबका दायित्व है कि उनके योगदान को सदा सदा स्मरण में रखे। कार्यक्रम को विधायक जैजैपुर श्री केशव चन्द्रा, श्री देवेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के प्रेरणा दायी जीवन पर आधारित पुस्तक ‘‘अमूल्य धरोहर‘‘ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनो का साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशीकान्ता राठौर, श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य अन्य भवन सन्निर्माण कर्मकार मण्डल, जिला पंचायत उपध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पलिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, सर्वश्री दिनेश शर्मा, सूरज महंत, शेषराज हरबंश, पार्षदगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं शहीदो के परिजन सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से हुए लाभान्वित</strong>

Wed Aug 10 , 2022
विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम सम्पन्न वन अधिकार पुस्तिका सहित ट्रैक्ट्रर प्रदाय किया गया जांजगीर-चांपा 10 अगस्त 2022/ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ कल विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित हुआ। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर […]

You May Like

advertisement