Uncategorized
नैनीताल हाईवे पर बस से टकराई ट्रैक्टर ट्राली दो व्यक्तियों की मौत व तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना भोजीपुरा क्षेत्र में हाईवे पर तड़के एक भीषण हादसा हो गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, और तीन लोग गंभीर घायल हो गए हैं। घायलों को एक निजी हास्पीटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना भोजीपुरा क्षेत्रान्तर्गत अयोध्या से हरिद्वार के लिए जा रही बस दीदार पट्टी के पास हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर लग जाने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा तीन व्यक्ति घायल हो गए । जिनका नवोदय हास्पीटल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही तीनों घायल व्यक्तियों की स्थिति का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक (नगर) बरेली मानुष पारिक व एडीएम सिटी पहुंचे। तथा हास्पीटल प्रशासन से घायलों का हाल – चाल जाना । तथा घायलों से बातचीत कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है।