बिना हैलमेट पेट्रोल भगाने आये युवकों ने पेट्रोल कर्मचारी से की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में बगैर हेलमेट के पेट्रोल देने से मना करनें पर बाइक में पेट्रोल भरवाने आए युवक ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ हाथा पाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक थाना भोजीपुरा के गांव विविया पुर निवासी रजनीश गंगवार शाही रोड पर कुरतरा गांव के पास त्यागी किसान सेवा केन्द्र पर सेल्समैन के पद पर कार्य करता है। दोपहर के समय अगरास गांव निवासी शोएब बगैर हेलमेट लगाए बाइक में पेट्रोल भरवाने आया। सेल्समैन रजनीश गंगवार ने हेलमेट नहीं लगाने पर पेट्रोल देने से मना कर दिया। जिसके चलते पहले तो उसने पेट्रोल कर्मी रजनीश के साथ गाली गलौज किया। विरोध करनें पर उसके साथ हाथापाई कर दी। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाना ले आई। उसके खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट लिखकर शांति भंग की अतिरिक्त कार्यवाही करके उसका चालान कर दिया।