गुरुकुल कैम्पस में पहुंचे एनडीए के प्रशिक्षु अधिकारी

गुरुकुल कैम्पस में पहुंचे एनडीए के प्रशिक्षु अधिकारी
जूनियर्स को दिये एनडीए में सफल होने के टिप्स।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 06 दिसम्बर : गुरुकुल कुरुक्षेत्र की एनडीए विंग में अपने उज्जवल भविष्य की सुनहरे सपनों को साकार करने के लिए गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करने वाले गुरुकुल के होनहार पूर्व छात्र आज गुरुकुल कैम्पस में पहुंचे। इस बार वे एक स्टूडेंट नहीं अपितु एनडीए के प्रशिक्षु अधिकारियों के रूप में यहां पधारे जिनका निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एनडीए विंग के फिजिकल इंट्रक्टर सूबेदार बलवान सिंह, अशोक कुमार चौहान भी मौजूद रहे।
एनडीए 152-154 कोर्स हेतु एसएसबी उत्तीर्ण करने वाले गुरुकुल के छात्र रहे ऋषभ राज, कुमार आदित्य, आर्यन, सरबदीप, चिराग और आर्यवर्त्त का गुरुकुल में भव्य अभिनन्दन हुआ। इस दौरान एनडीए विंग में भविष्य के इन सेना अधिकारियों ने अपने जुनियर्स साथियों को सेनाओं में उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र कैम्पस में जो सुविधाएं और सटीक मार्गदर्शन छात्रों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वह एनडीए हेतु बेहद आवश्यक है और यदि छात्र पूरे मनोयोग से गुरुजनों के प्रशिक्षण को जीवन में आत्मसात करें उन्हें अवश्य सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुरुकुल में मिलने वाले प्राकृतिक भोजन और साफ-स्वच्छ कैम्पस को वे बहुत मिस करते हैं।
निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता का एक ही मन्त्र है- विकल्प रहित संकल्प। जब आप जीवन में अपना कोई लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तो उसे पाने के लिए जी-जान एक कर दीजिए, उसमें कोई विकल्प तलाशने की कोशिश न करें, एक दिन सफलता आपको अवश्य मिलेगी।




